Uttarakhand News: उत्तराखंड पर्यटन विभाग के तहत चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थयात्रियों का दुर्घटना बीमा कर बएगी। इस संबध में मानव उत्थान सेवा समिति की ओर से 10 करोड़ राशि का बीमा दिया जाएगा। यदि किसी यात्री की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो बीमा कवर के तहत परिजनों को आर्थिक मदद मिल सकेगी। बताते चलें की केदारनाथ हेली सेवाओं के लिए बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
The bookings for Kedarnath heli services will start on April 8, and accident insurance will also be provided to the pilgrims: Uttarakhand Tourism Department
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 6, 2023
आज पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी है। उन्होंने सभी विभागों को चारधाम यात्रा की व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधा का खास ध्यान देने के लिए कहा है। जो भी व्यक्ति यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को गुमराह करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। केदारनाथ व यमुनोत्री धाम में खच्चरों के खानपान और विश्राम की समुचित व्यवस्था की जाएगी। साथ ही यात्रा मार्गों पर गरम पानी की व्यवस्था की जाएगी।
महाराज चारधाम यात्रियों ने कहा कि यमुनोत्री धाम में यदि किसी श्रद्धालु की तबीयत खराब हो जाती है तो एयर एंबुलेंस की सुविधा के लिए हेलीपैड की सुविधा होनी चाहिए। यमुनोत्री धाम में वन विभाग के गेस्ट हाउस को तोड़कर वहां हेलीपैड बनाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand News: हरिद्वार में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी गिरफ्तार, यूपी में हत्या समेत डकैती के 8 मामलें दर्ज