इंडिया न्यूज: (Sant Samaj came in support of CM Dhami) सीएम धामी द्वारा अवैध मजारों पर दिए गए बयान पर अब संत समाज भी सीएम धामी के इस फैसले को लेकर समर्थन में आया है। वरिष्ठ संत और भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सीएम धामी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देर से ही सही पर सीएम धामी के इस कदम से देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ों पर लैंड जेहाद रुकेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध मजारों पर दिए गए बयान ने जहां राजनीतिक हलकों में बखेड़ा खड़ा कर रखा है l तो वहीं अब संत समाज भी सीएम धामी के इस फैसले को लेकर खासा गदगद है। बता दें, वरिष्ठ संत और भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने सीएम धामी के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा है कि देर से ही सही पर सीएम धामी के इस कदम से देवभूमि उत्तराखंड में पहाड़ों पर लैंड जेहाद रुकेगा। इसके साथ ही हरिद्वार के पथरी क्षेत्र में आयोजित संत सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे साक्षी महाराज ने सीएम धामी का स्वागत किया।
उधर संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने सीएम धामी सरकार की अवैध मजारों पर कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा है कि संत समाज लंबे समय से यह मांग कर रहा था और अगर अब भी अवैध मजारों को नहीं हटाया गया तो साधू संत इन्हे हटा देंगे। हम आपको बता दे कि सीएम धामी ने अवैध मजारों को अवैध कब्जे का कारण बताते हुए साफ कहा था कि उत्तराखंड में यह लैंड जेहाद नहीं चलेगा।
सीएम धामी ने कहा, प्रदेश में एक हजार से अधिक स्थान ऐसे मिले हैं, जहां मजारें बना दी गईं हैं। जब इन मजरों को खोदा गया तो वहां किसी तरह के अवशेष नहीं मिले। उन्होंने कहा कि हम किसी के खिलाफ नहीं है, पर जमीन पर जबरन कब्जा भी नहीं होने देंगे। कहीं पर भी लैंड जिहाद को आगे नहीं बढ़ने देंगे। इलाकों में घुसपैठ के खतरे की आशंका पर सीएम ने कहा कि कई जगहों पर जनसंख्या में असंतुलन हो रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए पूरे प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा, गैर कानूनी गतिविधि को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीमांत गांवों में धर्मस्थलों की आड़ में घुसपैठ के खतरे की जांच के लिए सघन अभियान चलाएंगे। उत्तराखंड धर्म, अध्यात्म व संस्कृति की भूमि है।