होम / Uttarakhand Weather: केदार घाटी मे भारी बर्फबारी, निचले इलाको मे तेज बारिश, यात्रियों से अपील- जो जहां है वहीं रुक जाएं

Uttarakhand Weather: केदार घाटी मे भारी बर्फबारी, निचले इलाको मे तेज बारिश, यात्रियों से अपील- जो जहां है वहीं रुक जाएं

• LAST UPDATED : April 27, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),रुद्रप्रयाग:”Uttarakhand Weather” उत्तराखंड में मौसम ने करवट ली है। जिसके चलते श्री केदारनाथ धाम मे फिर से जमकर बर्फबारी होने लगी है। तो वहीं उत्तराखंड यात्रा पर यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

केदार घाटी मे भारी बर्फबारी, निचले इलाको मे तेज बारिश

यात्रियों से अपील- जो भी श्रद्धालु जहां है वहीं रुक जाएं

केदारनाथ धाम यात्रा तकरीबन 07 माह तक चलेगी

यात्रियों से अपील- जो भी श्रद्धालु जहां है वहीं रुक जाएं

केदारनाथ घाटी पर एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। बता दें, काफी दिनों से खराब मौसम के चलते घाटी में जमकर हिमपात होने लगा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डां विशाखा अशोक भदाणे ने समस्त तीर्थ यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम में लगातार बर्फबारी हो रही है। जो भी श्रद्धालु जहां है वहीं रुक जाए, ताकि किसी को परेशानी ना झेलनी पड़े। पुलिस के स्तर से श्री केदारनाथ धाम हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं को खराब मौसम के चलते जो जहां पर है,वहीं नजदीकी स्थानों पर रुकने की सलाह दी जा रही है।

केदारनाथ धाम यात्रा तकरीबन 07 माह तक चलेगी

बता दें, इस बार केदारनाथ धाम यात्रा तकरीबन 07 माह तक चलेगी। जिसके चलते ऐसे में सभी श्रद्धालुओं से आग्रह है कि वे अपनी यात्रा को प्लान करके ही आयें। खराब मौसम के कारण आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही यात्रा करते समय बच्चों व बुजर्ग व्यक्तियों के प्रति विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। वहीं, जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा जनपद के हरेक थाना क्षेत्र में आपकी सहायता हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जा रहे हैं, इन दिशा-निर्देशों का पालन कर व्यवस्था बनाये जाने में सहयोग करें।

Also Read: Mussoorie News: मालरोड की बदहाल हालत को लेकर व्यापारियों में आक्रोश, बीते दिन हुआ था हादसा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox