होम / Varanasi News: वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज, देश का नाम दुनिया में बढ़ाया

Varanasi News: वाराणसी के जगदीश पिल्लई ने रचा इतिहास,गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज, देश का नाम दुनिया में बढ़ाया

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News(इंडिया न्यूज़),Varanasi News: उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) के डॉ. जगदीश पिल्लई ने एक अनोखा रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।  उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में दर्ज हो चुका है। 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड का गाना ‘श्री रामचरितमानस’ (Ramcharitmanas) दुनिया भर के सौ से ज्यादा आधिकारिक ऑडियो चैनल में प्रसारित करके 5 साल बाद, पांचवीं बार फिर डॉ. जगदीश पिल्लई(Jagdish Pillai) का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया। इतना ही नहीं बल्कि वे उत्तर प्रदेश के सबसे ज्यादा गिनीज रिकॉर्ड धारी बन गए हैं।

138 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड का किया गायन

बता दें कि जगदीश पिल्लई को इस काम को पूरे करने में कुल चार साल लगे। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम के नाम दर्ज था लेकिन अब यह भारत के नाम हो गया है। गोस्वामी तुलसीदास की कृत श्री रामचरितमानस के पूरे पुस्तक को अपने अलग तरीके से स्वयं एक नए धुन में भजन और कीर्तन के साथ 138 घंटे 41 मिनट 02 सेकंड का गायन करके दुनिया भर के आधिकारिक म्यूजिक चैनल्स, जैसे- एप्पल म्यूजिक, स्पॉटीफाई, अमेजॉन म्यूजिक आदि सौ से ज्यादा प्लेटफार्म में प्रसारित हो चुके हैं।

श्री रामचरितमानस बना ‘लॉन्गेस्ट ऑफिशियली रेलीसेड सॉन्ग’

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड ने श्री रामचरितमानस को ‘लॉन्गेस्ट ऑफिशियली रेलीसेड सॉन्ग’ यानि आधिकारिक तौर पर मान्यता प्राप्त दुनिया के सबसे लंबे गाने के रूप में दर्ज किया गया। अभी तक आधिकारिक तौर पर जारी किया गया सबसे लंबा गाना 115 घंटे 45 मिनट का रहा था। जो 1 दिसंबर 2021 को सेंट एल्बंस, हर्टफोर्डशायर, यूके में रहने वाले मार्क क्रिस्टोफर ली और द पॉकेट गॉड्स के नाम था। पिल्लई की ओर से मई 20, 2019 को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के नियमों के आधार पर वीडियोग्राफी के साथ इसकी रिकॉर्डिंग भी शुरू हुई। कोविड महामारी में रिकार्डिंग बंद रही।

Krishna Janmabhoomi and Shahi Idgah Cases: श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मामले में आज मथुरा की सिविल जज करेगी सुनवाई

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox