India News (इंडिया न्यूज़),Darul Uloom Deoband: दारुल उलूम देवबंद द्वारा छात्रों के लिए इंग्लिश पढ़ने को लेकर जारी किए गए फरमान ने देश के अंदर एक नई बहस को जन्म दे दिया है। जहां दारुल उलूम देवबंद द्वारा मदरसे में पढ़ने वाले करीब पांच हजार छात्रों को लिखित में फरमान जारी करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं कि पहले वह आलिम बने उसके बाद डॉक्टर और इंजीनियर।
दारुल उलूम देवबंद द्वारा ऐसे छात्रों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है जो मदरसे में पढ़ाई के दौरान अंग्रेजी की पढ़ाई पढ़ते हैं तो ऐसे छात्रों का निष्कासन होगा साथ ही अनुपस्थित रहने वाले छात्र पर भी सख्त कार्रवाई होगी। अब सवाल यह उठता है क्या देवबंद दारुल उलूम मदरसे में पढ़ने वाले छात्रों को इंग्लिश हिंदी में गणित जैसी पढ़ाई से दूर करना चाहता है या अपना एजेंडा चलाकर ऐसे छात्रों को देश की मुख्यधारा से जुड़ने से रोका जा रहा है। बात करें देवबंद के मुफ्ती अरशद फारुकी की तो उनका कहना है कि इल्म और जुबान जो मुफीद हो इंसानियत के लिए उसको हासिल करना समय की जरूरत है। कुदरत का करिश्मा है जुबान, जरूरत और हालात के मुताबिक जुबान का सीखना जरूरी है।
दरअसल दारुल उलूम ने नया फरमान जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि अगर किसी छात्र ने अंग्रेजी पढ़ी तो उसके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी। दारुल उलूम के शिक्षा विभाग के प्रभारी मौलाना हुसैन हरिद्वारी ने छात्रों के लिए ये नया फरमान जारी करते हुए कहा कि दारुल उलूम में शिक्षा ग्रहण करने के दौरान छात्रों को दीगर किसी तालीम जैसे इंगलिश वगैरह की इजाजत नहीं होगी।
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…