India News (इंडिया न्यूज़), Engineering college Fee: उत्तर प्रदेश के प्राइवेट इंजीनियरिंग काॅलेज, फार्मेसी व व्यावसायिक संस्थानों में सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले हजारों स्टूडेंट को बड़ी राहत मिली है। क्योंकि लगातार पांचवें साल इंजीनियरिंग काॅलेज, फार्मेसी व व्यावसायिक संस्थानों में डिग्री-डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में इस साल फीस नहीं बढ़ेगी। सरकार ने प्रवेश व फीस नियमन समिति के शुल्क बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है।
समिति हर वर्ष इन व्यावसायिक संस्थानों में विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए फीस स्वयं निर्धारित करती है। सत्र 2018-19 में भी मानक शुल्क में वृद्धि की गई थी। इसके बाद कोविड महामारी को देखते हुए फीस में वृद्धि नहीं की गई, लेकिन अब स्थितियां सामान्य होने के पश्चात प्राइवेट व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों ने फीस में वृद्धि की मांग की गई। समिति ने विभिन्न डिग्री व डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में लगभग 11 फीसदी तक फीस वृद्धि की मांग की थी। इसके पश्चात इस पर आपत्तियां मांगी गईं। आपत्तियों के खत्म होने के बाद कुछ दिनों पहले शासन स्तर पर बैठक हुई। इसमें समिति के शुल्क वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया है।