होम / UK Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में जसपुर की तनु चौहान बनीं टॉपर

UK Board Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम घोषित 10वीं में टिहरी के सुशांत चंद्रवंशी और 12वीं में जसपुर की तनु चौहान बनीं टॉपर

• LAST UPDATED : May 25, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), उत्तराखंड “UK Board Result 2023” : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड की ओर से प्रदेश के 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित हो गए हैं। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने बोर्ड सभागार में एग्जाम रिजल्ट जारी किया। टिहरी गढ़वाल निवासी सुशांत चंद्रवंशी ने 10वीं बोर्ड में टॉप किया है। सुशांत चंद्रवंशी ने 99% अंक प्राप्त कर प्रदेशभर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं, 12वीं बोर्ड में छात्रा तनु चौहान ने 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में नंबर वन स्थान प्राप्त किया है। तनु चौहान जसपुर उधम सिंह नगर की रहने वाली हैं।

शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी रहे मौजूद

वहीं, बोर्ड रिजल्ट जारी होने के अवसर पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। इस वर्ष हाईस्कूल का पास परसेंट 85.17 रहा। छात्राओं ने फिर बाजी मारते हुए 88.94 प्रतिशत सफलता दर्ज की है. छात्रों का पास प्रतिशत 81.48 रहा। कुल एक लाख 8 हजार, 890 स्टूडेंट्स 10वीं में पास हुए हैं। इस साल उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 6 अप्रैल तक चली थीं। हाई स्कूल में 132,115 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जबकि 12वीं में 127,324 परीक्षार्थीयों ने एग्जाम दिया था। कुल मिलाकर 10वीं और 12वीं में 1253 परीक्षा केंद्रों में कुल 2 लाख 57 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी. मूल्यांकन कार्य 15 से 29 अप्रैल के बीच किया गया था।

99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम, टिहरी गढ़वाल के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 495/ 500 कुल 99.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम०आई०सी० आवास विकास, ऋषिकेश देहरादून के छात्र आयुष सिंह रावत एवं एस०वी०एम०आई०सी० रुद्रपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र रोहित पांडे ने हाईस्कूल परीक्षा में 494/500 कुल 98.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कुछ शिल्पी एवं तुलाराम राजाराम सरस्वती विद्या मंदिर, काशीपुर, ऊधमसिंह नगर के छात्र शौर्य ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

> बी०एच०एस०वी०एम० कंडीसौड़ छाम टिहरी की छात्रा कु० शिल्पी ने हाईस्कूल परीक्षा में 493/500 कुल 98.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश की बालिकाओं की श्रेष्ठता सूची में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

A सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11300 तथा प्रतिशत 8.84 रहा है। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 32362 तथा प्रतिशत 25.31 रहा है। द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 48635 तथा प्रतिशत 38.04 रहा है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 16571 तथा, प्रतिशत 12.96 रहा है

प्रदेश की हाईस्कूल परीक्षा – 2023 में जनपद रुद्रप्रयाग कुल 91.67 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

इंण्टरमीडिएट परीक्षाफल वर्ष 2023 के प्रमुख बिन्दु

– इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 127324 थी । > इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में 123945 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमें से 100380 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए।

इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 का कुल परीक्षाफल 80.98 प्रतिशत रहा जिसमें बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 78.48 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.49 रहा।

> संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.46 तथा व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.28 रहा।

> मानविकी वर्ग का परीक्षाफल 80.59 प्रतिशत, विज्ञान वर्ग का परीक्षाफल 81.02 प्रतिशत, वाणिज्य वर्ग का परीक्षाफल 84.07 प्रतिशत तथा कृषि वर्ग का परीक्षाफल 95.91 प्रतिशत रहा।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में आर०एल०एस० चौहान एस०वी०एम०आई०सी० जसपुर, ऊधम सिंह नगर की छात्रा कुछ तनु चौहान ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 488 /500 कुल 97.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में राजकीय बालिका इण्टर कालेज, चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी की छात्रा कुछ हिमानी ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 485 / 500 कुल 97.00 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।

> प्रदेश की संयुक्त श्रेष्ठता सूची में एस०वी०एम० इण्टर कालेज सितारगंज, ऊधम सिंह नगर के छात्र राज मिश्रा ने इण्टरमीडिएट परीक्षा में 483/500 कुल 96.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

सम्मान सहित उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 9001 तथा प्रतिशत 7.26 रहा है।

प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 43121 तथा प्रतिशत 34.79 रहा है।

द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 46627 तथा प्रविशत 37.61 रहा है।

तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 771 तथा प्रतिशत 00.62 रहा है। ★ प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा 2023 में जनपद अल्मोड़ा कुल 87.33 प्रतिशत परीक्षाफल के साथ प्रथम स्थान पर रहा।

Also Read: Akash Madhwal: कौन है IPL में धमाल मचाने वाले आकाश मधवाल? कभी थे इंजीनियरिंग स्टूडेंट, ऋषभ पंत से भी है खास कनेक्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox