होम / UP School Timing: उप्र के स्कूल खुलने का टाइम बदला, गर्मी और लू के चलते लिया गया फैसला

UP School Timing: उप्र के स्कूल खुलने का टाइम बदला, गर्मी और लू के चलते लिया गया फैसला

• LAST UPDATED : April 17, 2024

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP School Timing: उत्तर प्रदेश में गर्मी और लू के कहर को देखते हुए स्कूलों का समय (UP School Timing) बदल दिया गया है। अब प्रदेश भर के स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक ही खुलेंगे। इस निर्देश के मुताबिक बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं कर सकेंगे।

बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने स्कूलों के समय को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी निर्णय तभी लिया जाएगा जब मामला अपरिहार्य हो जाएगा।

गर्मी की वजह से बदला टाइम

गर्मी के कहर को देखते हुए पिछले कुछ दिनों में कुछ जिलों में स्कूलों के समय (UP School Timing) में बदलाव किया गया था। इसके बाद निदेशक ने निर्देश जारी किये हैं।

ये भी पढ़ेंः- Lok Sabha Elections: UP में इन सीटों पर चुनाव प्रचार थमा, पहले चरण में होगी वोटिंग

उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। मंगलवार को कानपुर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि लखनऊ में अधिकतम तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ेंः- कितनी थी भगवान राम की उम्र? नहीं पता तो आज जान लो

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox