India News(इंडिया न्यूज़), Winter Vacation : उत्तर भारत में शीतलहर और कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड में बच्चों की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने स्कूलों में छुट्टी बढ़ाने का फैसला किया है। सामने आई जानकारी के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने Noida में कक्षा 8वीं तक के स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ी दी हैं। वहीँ, नर्सरी से कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 16 जनवरी तक फिजिकल क्लासेस बंद रहेंगी। हालांकि, कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्रों का रेगुलर क्लासेस संचालित होंगी।
बता दें, गौतमबुद्ध नगर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार द्वारा जारी आदेश में बताया गया है, ‘घने कोहरे और अत्यधिक ठंड की कारण जनपद गौतमबुद्ध नगर में बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई, आईबी यूपी बोर्ड व अन्य) से मान्यता प्राप्त (कक्षा नर्सरी से 8वीं तक) व परिषदीय/अशासकीय/ राजकीय स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 8वीं तक) में दिनांक 16 जनवरी 2024 तक अवकाश रहेगा। उनके आदेश में,दिनांक 16 जनवरी 2024 को विद्यालय का समस्त स्टाफ कार्यरत रहेगा। उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाए। ‘
मालूम हो, यूपी सरकार में दूसरी बार ठंड और शीतलहर की वजह से स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई हैं। पहले कई जिलों में 10 जनवरी तक स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया था, फिर इसके बाद वेकेशन बढ़ा 13 जनवरी कर दिया गया था। अब गौतमबुद्ध नगर के स्कूलों में 8वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टियां 16 जनवरी तक बढ़ा दी हैं। हालांकि इस बीच 9वीं से 12वीं के छात्रों को स्कूल बुलाया गया है, उनकी फिजिकल कक्षाएं जारी रहेंगी। वहीं, गाजियाबाद के भी स्कूल ठंड की वजह से 15 और 16 जनवरी को बंद रहेंगे।
ALSO READ:-
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Doctors Strike: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित बनारस हिंदू…