Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsElection 2024: चुनाव आयोग की टीम 18 जिलों के लिए मतदाता पुनरीक्षण...

Election 2024: चुनाव आयोग की टीम 18 जिलों के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान की करेंगी समीक्षा…

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Election 2024: उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई है। आज चुनाव आयोग की टीम 18 ज‍िलों के ज‍िलाध‍िकार‍ियों के साथ मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगी। इस बैठक में 2019 के चुनावों में क्यों मतदाताओं ने कम वोट दिया और अब मतदान को कैसे बढ़ाए इन दोनो बातों पर फोकस करेंगे। केडीए सभागार में 11 बजे बैठक शुरू होगी।

चुनाव आयोग की पांच सदस्यीय टीम आज 15 तारीख को मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगी। वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द शर्मा व नितेश व्यास के नेतृत्व में चुनाव आयोग की टीम कानपुर मेें मतदाता पुनरीक्षण अभियान की समीक्षा करेंगी।

केडीए सभागार में बैठक

केडीए सभागार में होने वाली बैठक में दो उप निर्वाचन आयुक्त, सचिव भारत निर्वाचन अधिकारी, निदेशक आइटी, प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी इस अभियान की समीक्षा करेंगे। प्रशासन पूरे दिन इस बैठक की तैयारी में जुटा रहा। इस बैठक में लखनऊ, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, महोबा, रायबरेली, बांदा, फतेहपुर, चित्रकुट, कौशांबी, सीतापुर, शाहजहांपुर, खीरी के अधिकारी शामिल होंगे।

मतदाता पुनरीक्षण अभियान की करेंगे समीक्षा

यह बैठक केडीए सभागार में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी विशाख जी ने कहा कि भारत निर्वाचक आयोग की टीम मतदाता पुनरीक्षण की समीक्षा बैठक की जाएगी। इस बैठक में 18 जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारी शामिल होंगे।

कई बिंदुओं पर होगी समीक्षा

  • मतदाताओं का ब्योरा 2019 से 2023 तक
  • छह जनवरी से 31 अगस्त तक कितने नए मतदाता बने व कितने नाम लिस्ट से हटाए गए
  • गलती सुधार करवाने वाले आवेदनों की संख्या
  • जनवरी से 31 अगस्त तक कितने नए मतदाता के वोटर आईडी कार्ड बनाए गए
  • पोलिंग स्टेशन का हाल, जगह, ईवीएम मशीन का ब्यौरा, शिकायतों का निवारण

चुनाव कार्यों पर एक इलक

  • कुल मतदाता- 3525004
  • 70 वर्ष से अधिक उम्र के कितने मतदाता- 2394
  • 18 से 19 वर्ष के चिह्नित मतदाता- 12608
  • घर का पता बदलने वाले मतदाता- 26921
  • कितने मतदाता मृतक हुए – 20011
  • विधानसभा क्षेत्र- 10
  • मतदान केंद्र- 2425

2022 विधानसभा चुनाव में मतदान की स्थिति

मतदान प्रतिशत

  • बिल्हौर-62.72
  • बिठूर-65.52
  • कल्याणपुर-52.51
  • गोविंदनगर-54.52
  • सीसामऊ-56.88
  • आर्य नगर-50.76
  • किदवई नगर-59.44
  • कानपुर कैंट-52.24
  • महाराजपुर-56.72
  • घाटमपुर-60.81

2019 लोकसभा चुनाव

  • विधानसभा क्षेत्र-मतदान प्रतिशत
  • बिल्हौर-59.89 बिठूर-61.16
  • कल्याणपुर-50.32
  • गोविंद नगर-51.97
  • सीसामऊ-52.04
  • आर्य नगर-48.50
  • किदवई नगर-54.73
  • कानपुर कैंट-49.20
  • महाराजपुर-54.97
  • घाटमपुर-60.90

Also Read: Raid on Azam Khan’s house : सीतापुर में तीसरे दिन भी जारी रही आईटी…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular