Entertainment News

Vicky Kaushal Birthday: कैसे पंजाब का एक सीधा साधा लड़का बना, फिल्मी दुनिया का चमकता हुआ सितारा, इन फिल्मों से किया गया था बाहर

India News(इंडिया न्यूज़)“Vicky Kaushal Birthday”: वैसे तो सूरत जगह से सीरत का कोई लेना-देना नहीं होता है। लेकिन विक्की कौशल के मामले में ये एकदम अलग हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते है, उन्से जुड़े कुछ किस्से। पंजाब के होशियारपुर में जन्मे विक्की कौशल शक्ल-सूरत दोनों के मामले में आगे है। भले ही उनका बचपन एक छोटे से चॉल में बीता हो पर इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर अपनी काबिलियत भी साबित की है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि इंजीनियरिंग करने के बाद विक्की की जिंदगी में एक्टिंग ने अपनी जगह कैसे बनाई?

विक्की की जिंदगी में यह करवट कैसे आया?

जानते हैं पंजाब के होशियारपुर के रहने वाले विक्की कौशल का जन्म 16 मई 1988 के दिन मुंबई की एक छोटे से चॉल में हुआ था। उनका पूरा बचपन एक ही कमरे में बिता जिसमें वह अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। उनके पिता श्याम कौशल फिल्म इंडस्ट्री में एक्शन डायरेक्टर हैं। और उनकी माँ वीना कौशल एक हाउसवाइफ है।

स्कूल पुरा होने के बाद विक्की कौशल ने इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की थी। हालांकि पढ़ाई के चलते ही उन्हें एहसास हो गया था कि वह ऑफिस मे जॉब करने के लिए नहीं बने है। दरअसल मुंबई में पले-बढ़े विक्की कौशल को बचपन से ही सिनेमा देखने और एक्टिंग करने का बहुत शौक था। जिस वजह से उन्होंने पढ़ाई के बाद एक्टिंग सीखना शुरू कर दिया और किशोर नामित कपूर की एक्टिंग क्लास ज्वाइन की। विक्की कौशल ने लगातार थिएटर किया और फिल्मों के लिए ऑडिशन देते रहे।

कैसे बदला करियर

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ 2012 में रिलीज हुई फिल्म से विक्की कौशल का सफर शुरु हुआ था। दरअसल इस फिल्म में उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था। जिसके बाद वह ‘लव शव ते चिकेन खुराना’ में नजर आए थे लेकिन शोहरत और नाम दोने नहीं मिले। फिर एक ऐसी फिल्म आई, जिसे विक्की कौशल की गाड़ी को कामयाबी के ट्रैक पर आ गयी। इस फिल्म का नाम था मसान जिसका ये डायलॉग ‘ये दुख काहे खत्म नहीं होता बे’ असल जिंदगी में भी विक्की के दुख-दर्द को दूर कर गया। दरअसल इस फिल्म से विक्की कौशल को पहचान मिली और उनकी एक्टिंग को सहारा मिल गया।

मसान फिल्म के बाद विक्की कौशल रमन राघव, संजू, मनमर्जियां समेत जैसी कई फिल्मों में नजर आए। जिसके बाद 2019 में रिलीज हुई ‘उरी द सर्जिकल स्ट्राइक’ ने विक्की कौशल को कामयाबी की चोटी पर पहुंचा दिया। वहीं, ‘सरदार उधम’ फिल्म ने हर किसी को विक्की कौशल की एक्टिंग का दिवाना बना दिया।

कई अभिनेत्रीयों के साथ जुड़ा नाम

इस सफर के दौरान विक्की कौशल का नाम कई अभिनेत्रीयों के साथ जुड़ा जैसे तापसी पन्नू, श्वेता त्रिपाठी और भूमि पेडनेकर । लेकिन उनके दिल में तो केवल कटरीना कैफ बसी थीं। विक्की कौश ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह कटरीना कैफ को उनकी पहली फिल्म से पसंद करते थे। जिसके बाद वो दिन आया जिसका उन्हें कब से इंतजार था। 9 दिसंबर 2021 के दिन आखिरकार उन्हें कटरीना कैफ को अपनी जिंदगी की हीरोइन बनाने में कामयाबी मिली।

Also Read: Pushkar Singh Dhami: सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटा लें, नही तो धीरे धीरे सभी का नंबर आएग- CM धामी

Report By : Kashish Goyal

Aarti Bisht

आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...

Recent Posts

CM Yogi: शिक्षा की तरफ बड़ा कदम, यूनिफॉर्म के लिए सरकार की तरफ से मिलेंगे 1200

India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…

5 months ago

UP News: 12 किलोमीटर चलने के बाद ऑटो की सवारियों को दिखा अजगर! मची भगदड़

India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…

5 months ago

Allahabad High Court: HC ने खारिज की याचिका, फैसला कांग्रेस के सांसदों के पक्ष में

India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…

5 months ago

Bahraich News: भेड़ियों का आतंक! मासूम बच्चों की ले ली जान

India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…

5 months ago