होम / हिमाचल में भी गोरखधंधा शब्द बैन

हिमाचल में भी गोरखधंधा शब्द बैन

• LAST UPDATED : August 25, 2021

मुख्यमंत्री ने मुख्यसचिव को दिए दिशा निर्देश
इंडिया न्यूज, शिमला:
भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी एवं अखिल भारतीय योगी नाथ अध्यक्ष समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी तेजपाल सिंह ने हिमाचल सरकार मांग की है कि महायोगी गुरु गोरक्षनाथ के नाम पर प्रचलित गोरखधंधा शब्द को हिमाचल में भी बैन किया जाए। इस संबंध में भट्टी ने प्रदेश के ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को शिमला में उनके निवास स्थान ओक ओवर पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इसमें मांग की कि हरियाणा सरकार की तरह हिमाचल सरकार भी इस शब्द को बैन किया जाए।
भाजपा चंडीगढ़ प्रदेश महामंत्री रामबीर भट्टी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके निवेदन पर तुरंत मुख्य सचिव को निर्देश दिया कि हिमाचल प्रदेश में भी गोरखधंधा शब्द को बैन कर दिया जाए और इसकी गैजेट नोटिफिकेशन भी निकाली जाए। इसके लिए वे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं मंत्री वीरेंद्र कंवर का समस्त समाज की तरफ से इस तुरंत कार्रवाई के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट करते हैं।
भट्टी ने बताया कि गोरखधंधा शब्द का गलत, अनैतिक तरीके से प्रयोग कर के नाथ सम्प्रदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और सामाजिक सौहार्द को खतरा पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए आवश्यक कानूनी प्रावधान सुनिश्चित करे। वे चाहते हैं कि नाथ संप्रदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए व शिव अवतारी महा गुरु गोरखनाथ जी, जिन्होंने आदि काल से दुनिया को मानवता का रास्ता दिखाया व विश्व को योग की शिक्षा देने के कारण योगी के रूप में भी इस संप्रदाय के लोगों को जाना जाता है। उन्होंने कहा कि जोगी के रूप में भी दुनिया नाथ संप्रदाय को जानती है। नाथ सम्प्रदाय आध्यात्मिक और शारीरिक शुद्धि पर विश्वास रखता है। गुरु गोरखनाथ ने रसशास्त्र की रचना की, जिसे नाथ संप्रदाय में गोरखकीमिया के नाम से जाना जाता है। हिमाचल में भी सभी 12 जिलों में इस समुदाय के लोग रहते हं और इस मांग से उनकी भावनाएं भी जुड़ी हंै। भट्टी ने कहा कि गोरखनाथ ने ज्ञान विज्ञान के उपदेश व सिद्धांत अपनी अमृतवाणी से दिए जिसे गोरखवाणी के रूप में भी जाना जाता है। नेपाल के अंदर भी शिव अवतारी महायोगी गुरु गोरखनाथ को राजगुरु का दर्जा प्राप्त है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरु गोरखनाथ जी का भव्य मन्दिर व गोरख मठ है, जिस गद्दी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी है।
कटॠ-20210825-हअ0125

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox