- (Strictness in MP regarding Holi): सीएम योगी (CM Yogi) के बाद उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यंत्री (chief minister) पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने भी गृह विभाग और पुलिस विभाग को होली को ध्यान में रख कर कानून व्यवस्था पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सीएम धामी ने प्रदेश की सीमा से सटे जिलों में विशेष सतर्कता बरतने को कहा है।
उत्तराखंड सीएमओ (Uttarakhand CMO) ने बताया कि सीएम धामी ने डीजीपी को सभी एसएसपी के साथ होली के संबंध में तैयारियों करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं टिहरी में होली के त्यौहार को ध्यान में रख कर खाद्य सुरक्षा विभाग का चेकिंग अभियान भी जारी कर दिया है। टिहरी में चेकिंग के दौरान अधिकारियो ने खाद्य पदार्थों के 7 सैंपल लिए और नियमों की अनदेखी पर दो दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया।
वहीं एजेंसी को 3 दिनों के अंदर कुल 28 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। इसके साथ ही होली पर हुड़दंग को ध्यान में रख कर उत्तराखंड पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है। उत्तराखंड पुलिस विभाग की तरफ से जिला प्रभारियों को हुड़दंगियों पर नजर रखने के निर्देश दिय गए है।
सीएम धामी से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी होली के त्योहार को ध्यान में रख कर दिशा निर्देश जारी किए हैं।
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘भविष्य के सभी त्योहारों में धार्मिक परंपराओं और आस्था को पूरा सम्मान मिलेगा।
लेकिन कोई अराजकता स्वीकार नहीं की जाएगी। इसके साथ ही सीएम योगी ने होली ने बिजली फ्री का ऑफर भी दिया है।
ALSO READ- 40 दिन की पैरोल पूरी कर, हनीप्रीत के साथ कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ राम रहीम