मां विंध्यवासिनी के दरबार में हुआ नवरात्र के तीसरे दिन भक्तों की भारी भीड़। मां विंध्यवासिनी के जयकारों से गूंज उठा पूरा विंध्य धाम। इसी तरह की भीड़ अष्टभुजा माता व कालीखोह मंदिर पर भी देखने को मिली। भक्तों की भीड़ मौजूद रही। बहुत से दर्शनार्थी को रोपवे का आनंद लेते देखा गया।
बता दें कि नवरात्र के तीसरे दिन को भी दर्शनार्थियों के दर्शन करने की लम्बी लाईन लगी रही। भक्तों की भीड़ मां विंध्यवासिनी के एक झलक के लिए उमड़ पड़ी। न्यू वीआईपी रास्ते की तरफ से मुख्य सड़क पर ही मंदिर तक भक्तों की दो-दो कतारें लाईन की लगी दिखी।
मां के जयकारों से पूरा विंध्य धाम गूंजता दिखा। वहीं विंध माता व कालीखोह मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ नजर आई। बहुत से दर्शनार्थी रोपवे ले रहे थे।
बता दें कि परिक्रमा पथ के बाहर से आए हुए गांव वाले एंव अन्य भक्त बड़े मगन से आनंद लेते दिख रहे थे। कई व्यक्ति विंध्य माता कारीडोर के बारे में काफी चर्चा करते नजर आए। विंध्य में मेला लगा हुआ था। वहीं महिलाओं ने सिंदूर व चूड़ी चढ़ा कर माता की पूजा की।
उसके साथ ही साधु समाज पूजा पाठ के साथ दर्शन पूजन में लगे हुए थे। मंदिर के परिसर में बड़ी संख्या में मौजूद साधक पूजा पाठ करते नजर आए। प्रशासन के द्वारा भी पुख्ता इंतजाम दिखा। पुलिस अधिकारी व्यवस्था का निरीक्षण करते दिखे।