Tuesday, July 16, 2024
Homeउत्तर प्रदेशFatehpur: कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव, पांच मजदूरों की हालत गंभीर

Fatehpur: कोल्ड स्टोर में अमोनिया का रिसाव, पांच मजदूरों की हालत गंभीर

- Advertisement -

(Ammonia leak in cold store, condition of five laborers critical): फतेहपुर (Fatehpur) जिले में बुधवार की बीती रात एक कोल्ड स्टोर में अमोनिया गैस (ammonia gas) का अचानक गैस रिसाव शुरु को गया।

जिससे कोल्ड स्टोर (cold store) में रहने वाले दो मजदूर उसकी चपेट में आ गये और बेहोश हो गये। जानकारी मिलते ही जिले के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए। फतेहपुर व खागा से दमकल की गाड़िया बुलाई गई।

थरियांव थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव स्थित शंकर बरदानी कोल्ड स्टोर में आज देर रात करीब पौने 12 बजे सिलेंडर से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया। गैस रिसाव से आस-पास निवासियों के बीच अफरा तफरी मच गई।

पुलिस की टीम ने किसी तरफ गैस रिसाव को बंद कर स्थित पर काबू पाया। काफी मसकत के बाद टीम ने राहत की सांस ली।

इसके पूर्व सावधानी के तौर पर आसपास के लोगों से घर खाली कराया गया। साथ ही उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा गया। असोथर रोड के दोनों तरफ का 500 मीटर का क्षेत्र खाली कराया गया है।

बेहोश श्रमिकों को भेजा गया अस्पताल

कोल्ड स्टोर परिसर में निवास करने वाले मजदूर में से काजल पुत्री श्याम किशोर तथा राम सिंह गैस रिसाव की चपेट में आकर बेहोश हो गये। दोनों श्रमिकों को पुलिस ने बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया।

also read- पिचकारी से खेल रही थी 6 साल की मासूम बच्ची, सैनिटाइजर डालकर मां ने मासूम को जिंदा जलाया

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular