Wednesday, July 3, 2024
HomeBreaking NewsFirozabad News : अरबो का खर्चा सरकार का, जनता को कुछ नही,...

Firozabad News : अरबो का खर्चा सरकार का, जनता को कुछ नही, इमरजेंसी में डॉक्टर तैनात, ड्यूटी पर कोई नही

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) (Firozabad News) फिरोजाबाद : यूपी के फ़िरोज़ाबाद (Firozabad News) से एक घटना सामने आयी है। जहा अरबो का खर्चा सरकार का, जनता को सुविधा के नाम पर कुछ नही मिल रहा है।

  • सरकारी अस्पताल बना रेफर सेंटर
  • उच्चाधिकारियों को मिलता रिश्वत
  • अधिकारियों की लापरवाही जनता पर पड़ रही भारी
  • सीएमएस डॉ आरसी केशव ने दी जानकारी

सरकारी अस्पताल बना रेफर सेंटर

सरकार प्रतिमाह करोड़ो रूपये तनख्वाह पर खर्च करती है। सरकारी हॉस्पिटलों में इमरजेंसी में तीन डॉक्टरो की तैनाती है। लेकिन ड्यूटी पर कोई नही है। सरकारी अस्पताल को रेफर सेंटर बना दिया गया है।

फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद राजनरायन माहेश्वरी जिला संयुक्त चिकित्सालय के निर्माण में सरकार ने अरबो रुपये खर्च किए है।

उच्चाधिकारियों को मिलता रिश्वत

सरकार ने काफी बड़ी विल्ड़िंग खड़ी की है। डॉक्टरो को तैनात की है लेकिन उच्चाधिकारियों को महीनेदारी रिश्वत देकर डॉक्टर हॉस्पिटल ड्यूटी नही आते। घर बैठे तनख्वाह निकाल लेते है। काम या जनता की सेवा के नाम पर विल्कुल काम नही करते है।

अधिकारियों की लापरवाही जनता पर पड़ रही भारी

फ़िलहाल, एमरजेंसी का बुरा हाल है तीन डॉक्टर होने के बाद भी ड्यूटी पर कोई डॉक्टर नहीं है। जिसकी वजह से मरीजे भी नहीं आते है। जिस वजह से मरीजों को जिला हॉस्पिटल रेफर कर दिया जाता है।

डॉक्टर के ड्यूटी पर न होने के कारण जिला अस्पताल फिरोजाबाद रेफर किया जाता है। अधिकारियों की लापरवाही जनता पर भारी पड़ रही है।

सीएमएस डॉ आरसी केशव ने दी जानकारी

प्रभारी सीएमएस डॉ आरसी केशव ने बताया कि कुछ मजबूरी कि वजह से जिस डॉक्टर की ड्यूटी थी वो नही आया। संपर्क का प्रयास किया जा रहा है। ओपीडी के डॉक्टर की मद्दद से कार्य कर रहे है।

Also Read – 2 हजार के नोटबन्दी पर 4 महीने का अल्टीमेटम, आरबीआई ने जारी की नई गाइडलाइन

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular