Wednesday, July 3, 2024
HomeBreaking NewsG-20 Special : अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से बनाई जी-20 की...

G-20 Special : अमरोहा के चित्रकार ने कोयले से बनाई जी-20 की तस्वीर, देश में एकता का दिया परिचय

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) G-20 Special अमरोहा : अमरोहा में नीरज चोपड़ा की तस्वीर बनाने वाले चित्रकार ने जी-20 की कोयले से दीवार पर 10 फीट की तस्वीर बनाई।

नीरज चोपड़ा की भी बनाई थी तस्वीर

यह खबर यूपी के अमरोहा से है। जहां चित्रकार जुहैब खान ने जी-20 को लेकर एक कोयले से 10 फीट की तस्वीर बनाई है और विदेश से आने वाले मेहमानों को देश के प्रधानमंत्री के द्वारा इस्तकबाल करते हुए फोटो चित्रकार ने दीवार पर बनाई है।

सभी G -20 में शामिल होने वाले मेहमानों को अलग-अलग तरीके से उनकी तस्वीर कोयले से एक तस्वीर बनाकर चित्रकार जूहेब खान ने तस्वीर के माध्यम से बताने की कोशिश की है कि हम विश्व में जहां-जहां जो भी है वह सब एक परिवार है।

जूहेब खान ने कहा कि सभी को मिलकर रहना चाहिए। हम सब एक ही देश के वाशी है। ये देश हमारा है। चित्रकार जुहेब खान समय-समय पर हिंदुस्तान में घटित घटनाओं को लेकर चित्र बनाकर अलग तरीके का रंग देने की कोशिश करते हैं।

यह आज भी उन्होंने जिओ-20 को लेकर एक खास तस्वीर बनाई है। जूहेब खान कहा कि G – 20 हमारे देश में हो रहा है यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है। हम सब को इसके लिए कुछ खास करना चाहिए।

Also Read – Barabanki News : बाराबंकी में तेज रफ्तार बस, खड़ी सरिया लदी डीसीएम में घुसी, दो की मौत, कई घायल

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular