Friday, July 5, 2024
Homeउत्तराखंडG-20 Summit Ramnagar: रामनगर की महिलाओं का अनोखा अंदाज! हाथ में तिरंगा,...

G-20 Summit Ramnagar: रामनगर की महिलाओं का अनोखा अंदाज! हाथ में तिरंगा, उत्तराखंड की वेशभुसा, ऐसे किया डेलीगेट्स का स्वागत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Unique style of women of Ramnagar) उत्तराखंड के रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन कल से शुरू हो चुका है। बता दें कि पंतनगर से रामनगर पहुंचने पर रामगर के लखनपुर चौक पर सैकड़ों महिलाओं ने उत्तराखंड की सांस्कृतिक वेशभूषा में हाथों पर तिरंगा लेते हुए डेलिगेट्स का तिरंगा दिखाते हुए जोरदार स्वागत किया।

खबर में खास:-

  • रामनगर में होने वाले जी-20 सम्मेलन कल से शुरू हो चुका
  • जी-20 बैठक में देशों एवं मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे
  • जी-20 का सम्मेलन रामनगर के लिए गर्व की बात

जी-20 बैठक में देशों एवं मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे

बता दें कि उत्तराखंड के रामनगर में 28 से 30 मार्च तक चलने वाली जी-20 समिट कल से शुरू हो चुका है। आने वाले मेहमानों के स्वागत के लिए रामनगर में पूरी तैयारी की गई। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी इस मौके पर रामनगर पहुंचें। शाम को रामनगर में राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बैठक के लिए जी-20 देशों एवं मित्र देशों के 56 डेलीगेट्स पहुंचे हैं। कल दोपहर डेढ़ बजे जी-20 समिट के लिए विदेशी और भारतीय डेलीगेट्स को लेकर विमान पंतनगर पहुंचा। इसके साथ ही स्वागत कार्यक्रम के बाद लंच के लिए सभी को रुद्रपुर ले जाया गया। लंच के बाद सभी मुख्य बैठक स्थल रामनगर के लिए रवाना हुए। जहां रामनगर में ये डेलीगेट्स कल शाम 5बजे पहुंचे ।

जी-20 का सम्मेलन रामनगर के लिए गर्व की बात

वहीं, रामनगर के लखनपुर चोक पर सैकड़ों महिलाओं विदेशी मेहमानों का उत्तराखंड की वेशभूषा में हाथों पर तिरंगा लहराते हुए जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान महिलाओं में काफी खुशी और मेहमानों के स्वागत का काफी उत्साह दिखाई दिया। उन्होंने कहाँ कि उनके रामनगर के लिए गर्व की बात है कि जी-20 का सम्मेलन उनके रामनगर में हो रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले विदेशी मेहमानों का हम सभी लोगों ने उत्तराखंडी वेशभूषा पहनकर उत्तराखंड की संस्कृति से रूबरू कराने का प्रयास किया है और वह बहुत खुश हैं कि विदेशी मेहमान हमारे रामनगर में आए हैं।

Also Read: Champawat News: डीएम ने शारदा नदी के दुर्घटनाग्रस्त स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए जरूरी दिशा निर्देश

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular