Wednesday, July 3, 2024
HomeKaam Ki BaatG20: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शाहजहांपुर का रहेगा बड़ा योगदान, 6000 करोड़...

G20: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शाहजहांपुर का रहेगा बड़ा योगदान, 6000 करोड़ का होगा निवेश

- Advertisement -

G20: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शाहजहांपुर का भी बड़ा योगदान रहेगा। यहां 168 निवेशक 6000 करोड़ का निवेश करेंगे। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शाहजहांपुर के होटल ग्रांड आपसे लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है। जिसमें जिले भर के इन्वेस्टर्स और अधिकारी शामिल हुए हैं।

500 करोड़ का था टारगेट

आपको बता दें कि शाहजहांपुर से 500 करोड़ के निवेश का टारगेट दिया गया था। लेकिन जिला प्रशासन और उद्यमियों के सहयोग से यह निवेश बढ़कर 6 हजार करोड़ 88 लाख हो गया है। निवेशकों की माने तो यूपीसीडा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग के जरिए जिले के लगभग 10758 लोगों को सीधा रोजगार मिल सकेगा।

लाइव जुड़ेंगे सीएम योगी

शाहजहांपुर से सौ उद्यमियों को लखनऊ में आयोजित समिति में शामिल होने का मौका मिला है। जबकि बाकी उद्यमी लाइव टेलीकास्ट जरिए होटल ग्रांड आर्क से कार्यक्रम का नजारा करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री से लाइव जुड़कर यहां के उद्यमी भी सीधे बातचीत कर सकेंगे।

ALSO READ- https://indianewsup.com/joshimath-chamolis-affected-families-got-relief-amount-of-rs-515-80-lakh-dm-gave-information/

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular