Tuesday, July 2, 2024
HomeCrime NewsGhaziabad Fake Medicines Factory: गाजियाबाद में नकली दवा फैक्टरी का भंडाफोड़, लोगों...

Ghaziabad Fake Medicines Factory: गाजियाबाद में नकली दवा फैक्टरी का भंडाफोड़, लोगों की जिंदगी से ऐसे हो रही खिलवाड़

- Advertisement -

India News ( इंडिया न्यूज ) Ghaziabad Fake Medicines Factory: यूपी के गाजियाबाद में नकली दवाइयों की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया है। ड्रग डिपार्टमेंट की तरफ से की गई कार्रवाई में एक करोड़ 10 लाख की नकली दवाइयां बरामद की गई हैं। जानकारी के अनुसार नकली दवाइयों को असली कंपनी के नामें से पैक कर बेचा जा रहा था। बता दें कि ये मामला राजेंद्र नगर और भोपुरा इलाके का है।

कौन-कौन सी दवाइयां बरामद (Ghaziabad Fake Medicines Factory)

वहीं इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पुलिस के द्वारा फैक्ट्री पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने फैकट्री को सील कर दिया है और मामले की जांच की जा रही है। बता दें कि जब्त दवाइयों में टेलमा पैन डी- 1 समेत कई तरह की नकली दवाइयां हैं।

ब्रांडेड कंपनी के नाम पर बेची जा रही थी दवा

जानकारी के अनुसार ड्रग डिपार्टमेंट ने सूचना के आधार पर गाजियाबाद के दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की है। जिसमें लगभग एक करोड़ दस लाख की दवाइयां बरामद की गई। फैक्ट्री के बारे में बताया जा रहा है कि ब्रांडेड नाम से नकली दवाइयों को पैक कर बेचा जा रहा था। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया है। वहीं रेड में पकड़ी गई अधिकतर दवाइयां शुगर और गैस की पाई गई है।

Also Read: Apple 17.4 ios new update: iPhone चलाने वाले जल्दी से करें ये काम, कभी…

Also Read: Lok Sabha election 2024: डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे योगी के ये मंत्री,…

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular