Friday, July 5, 2024
HomeAccident NewsGhaziabad Pitbull Attacked : घर के बाहर खेल रहे 9 साल के...

Ghaziabad Pitbull Attacked : घर के बाहर खेल रहे 9 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, दोनों परिवार में जमकर मारपीट, मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

इंडिया न्यूज: (Pitbull attacked a 9-year-old child playing outside the house): गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कल साहिबाबाद के डीएलएफ के घर के बाहर खेल रहे नौ साल के बच्चे पर पड़ोसी के पिटबुल नस्ल के कुत्ते ने हमला किया। बच्चे के हाथ, पैर, कमर पर बुरी तरह काट कर जख्मी कर दिया। बच्चे ने किसी तरह अपने आपको खून से लथपथ हालत में कुत्ते के चंगुल से छूटा कर रोता हुआ घर में घुस गया। वहीं इस हादसे के बाद बच्चे के पिता ने पड़ोसी से विरोध जताया तो उनसे अभद्रता की। फिर सूचना पर पहुंची शालीमार गार्डन थाने की पुलिस ने घायल छात्र को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया।

खबर में खासः-

  • साहिबाबाद के डीएलएफ में नौ साल के बच्चे को पिटबुल नस्ल ने काटा
  • बच्चे के पिता अजय गर्ग ने मुकदमा दर्ज करवाया
  • यह है कुत्ते को पालने के नियम

बच्चे के पिता अजय गर्ग ने मुकदमा दर्ज करवाया

मामले में बच्चे के पिता अजय गर्ग ने पड़ोसी पर साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जहां शुक्रवार दोपहर डेढ़ बजे उसका बच्चा पड़ोस के बच्चे के साथ बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोसी का कुत्ता पिटबुल भी घर के बाहर खुला घूम रहा था। जब बच्चे खेलते-खेलते घर से आगे कदम बढ़ाया तो पिटबुल ने उस पर हमला कर दिया। इसी चलते पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बस इतना ही नहीं, कुत्ते के काटने पर दोनों के परिवार के बीच मारपीट हो गई। वहीं तीनों पक्षों ने समझौता कर लिया।

यह है कुत्ते को पालने के नियम

अब खूंखार कुत्तों को पालने के लीए अच्छे से प्रशिक्षण दिया गया
नगर निगम में पंजीकरण करवाना अनिवार्य है
नियमित समय अंतराल पर टीकाकरण जरूरी
भीड़-भड़के के बीच कुत्तों के घूमने टहलने पर है पाबंदी
वहीं कुत्तें घुमाते वक्त जरूरी है मुंह पर मजल (जाली) लगाना

ये भी पढ़ें- Hapur News : आपसी विवाद में भतीजे ने मस्जिद के बाहर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, पूर्व प्रधान की मौके पर मौत, आरोपी फरार

 

 

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular