Friday, July 5, 2024
HomeKaam Ki Baatयूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार की योजना, अब...

यूपी के प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी! योगी सरकार की योजना, अब मिलेगी महंगे घरों से मुक्ति   

- Advertisement -

India News(इंडिया न्यूज़),Migrant Workers: उत्तर प्रदेश सरकार अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कांप्लेक्स (ARHC)  योजना के तहत खाली घरों का मरम्मत कराकर उन्हें प्रदेश के शहरों में रहने वाले को किराए पर देगी।

एसयूडीए के निर्देशक ने क्या कहा?

डुप्लीकेट डेवलपमेंट अभिकरण (एसयूडीए) के निदेशक डॉ. अनिल ने मंगलवार को अधिकारियों की बैठक में कहा कि ऐसे आवासों को देखा जाए और उन्हें ठीक करने का अभियान चलाया जाए। सूडा कार्यालय में आयोजित बैठक में निदेशक ने कहा कि शहर में चिह्नित मलिन बस्तियों की कंपोजिट (फिजिबिलिटी) रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इनका पुनर्विकास मंच के आधार पर विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जाए।

31 दिसंबर तक पूरा किया जाए लक्ष्य

इसके सासथ ही उन्होंने कहा कि पटरी दुकानदारों को आर्थिक मदद हेतु शुरू हुई पीएम स्वनिधि योजना में पहले कर्ज में दिए गए लक्ष्य 13,33,187 में 12,37,414 (93.58 प्रतिशत) और तृतीय 51,730 में 33377(64.52 प्रतिशत)  लोगों को कर्ज अब तक दिया जा चुका हैं। साथ ही कहा कि अभियान चलाकर 31 दिसंबर तक लक्ष्य पूरा किया जाए।

ALSO READ: आज ही के दिन क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस? जानें क्या है सबसे बड़ी त्रासदी से लिंक

PM मोदी के साथ मेलोनी ने शेयर की फोटो, लिखा कुछ ऐसा यूजर्स टूट पड़े 

Bhopal Gas Tragedy: आज भोपाल गैस की 39वीं बरसी, पीड़ितों ने बताई आपबीती

 

SHARE
Ritesh Mishra
Ritesh Mishra
रितेश मिश्रा ने अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत यूट्यूब चैनल द आरके न्यूज़(The Rk News) से बतौर रिपोर्टर की थी। फिलहाल, रितेश इंडिया न्यूज़ में बतौर कंटेंट राइटर पिछले 18 महीने से जुड़े हुए हैं।
RELATED ARTICLES

Most Popular