Sunday, July 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशGorakhpur: नवरात्र में मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए 1-1 लाख की घोषणा,...

Gorakhpur: नवरात्र में मंदिरों में पूजा-पाठ के लिए 1-1 लाख की घोषणा, Yogi सरकार का बेहतरीन कार्य- रवि किशन

- Advertisement -

(Gorakhpur: Announcement of 1-1 lakh for worship in temples during Navratri, excellent work of Yogi government- Ravi Kishan) गोरखपुर के सांसद और भोजपुरी अभिनेता रवि किशन शनिवार को सर्किट हाउस पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि नवरात्रि में यूपी सरकार द्वारा पूजा-पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एक-एक लाख देने की घोषणा सराहनीय और बेहतरीन कार्य है। बाबा योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह बहुत अच्छा कार्य किया है। इससे धार्मिक आस्था बढ़ेगी और उत्साहजनक माहौल रहेगा।

  • सरकार ने बहुत अच्छा कार्य किया
  • राजनीति करने वालों को यह अच्छा न लगे
  • चैत्र नवरात्र से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है

 

चैत्र नवरात्र से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों को यह अच्छा न लगे। लेकिन चैत्र नवरात्र से हिंदू नव वर्ष शुरू होता है। इसलिए इसे उत्साह से मनाया जाना चाहिए।

सरकार सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही

गौरतलब है कि 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू होने वाला हैं। इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने फैसला किया है कि पूरे प्रदेश के सभी मंदिरों में अखंड रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाएंगे। सरकार इसके लिए सभी ज़िलों को एक-एक लाख रुपए भी उपलब्ध करा रही है।

READ ALSO: Varanasi: CM योगी के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, CM बनने के बाद 100 वीं बार की बाबा विश्वनाथ की पूजा अर्चना

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular