Friday, June 28, 2024
HomeCrime NewsGorakhpur: पति ने दिया धोखा, पत्नी को नशीला ड्रिंक पिलाकर दोस्त को...

Gorakhpur: पति ने दिया धोखा, पत्नी को नशीला ड्रिंक पिलाकर दोस्त को सौंपा

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), UP: यूपी के गोरखपुर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जिसमे एक इंसान ने अपनी ही पत्नी को नशीला ड्रिंक पिलाकर उसके साथ विश्वासघात किया। जानकारी के अनुसार, पति ने पहले अपनी पत्नी को नशीला ड्रिंक पिलाया और फिर उसे अपने दोस्त के हवाले कर दिया। पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे कड़ी पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पीड़िता को मेडिकल जाँच के लिए भेजा गया है। घटना के बाद जैसे-तैसे होश संभालने के बाद पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज करवाया।

Read More: Ram Mandir: राम मंदिर के मुख्य पुजारी का हुआ निधन, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की थी

यह है पूरा मामला

पुलिस के अनुसार, पति ने पहले से ही इस घृणित कृत्य की योजना बनाई थी। क्योंकि उसके पति को पैसों की लालसा थी जसके लिए उसने अपनी पत्नी के सामने यह प्रस्ताव रखा की वह उसके दोस्त के साथ संबंध बना ले। पत्नी ने इंकार किया तह और पुलिस में शिकायत की धमकी भी दी थी। इसके बाद पति ने यह घिनौना प्लान बनाया। नशीला ड्रिंक पिलाने के बाद पत्नी बेहोश हो गई और इस दौरान पति के दोस्त ने उसका शारीरिक शोषण किया, इतना ही नहीं दुष्कर्म का वीडियो भी बनाकर रख लिया। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है।

Read More: Yogi: योगी सरकार का स्मार्ट मूव, अब ढाबों, होटलों और रेस्टोरेंट को मिलेगी सब्सिडी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular