Sunday, July 7, 2024
HomeBreaking NewsGoverment Action for women safety : सीएम योगी महिलाओं की सुरक्षा के...

Goverment Action for women safety : सीएम योगी महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाने जा रहे एक बड़ा क़दम, पहले चरण में गोरखपुर शामिल

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) UP News उत्तर प्रदेश : (Goverment Action for women safety)  यूपी में योगी सरकार ने महिलाओ को लेकर बहुत सारे कदम उठाये गए है। इसी बीच योगी सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक बड़ा क़दम उठाने जा रहे रही।

  • 18 शहर में बनेगी सेफ सिटी
  • सिटी बसों में लगेगा CCTV कैमरे
  • पिंक स्कूटी से शहरों में होगी पेट्रोलिंग
  • पहले चरण में गोरखपुर भी शामिल

18 शहर में बनेगी सेफ सिटी

यूपी को अपराध मुख्त और महिलाओ की सुरक्षा को लेकर कई सारे बड़े फैसले लिए है। योगी सरकार महिलाओं को शहरों में सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में तेज़ी लाएगी। पूरे देश में महिला सुरक्षा को UP के लिए मानक बनाया जाएगा। यूपी के 18 शहर में सेफ सिटी बनेंगे।

सिटी बसों में लगेगा CCTV कैमरे

बता दे, महिलाओं को सुरक्षित वातावरण देने के लिए 17 नगर निगम व गौतम बुध नगर के साथ 18 शहर सेफ बनेंगे। बाद में 1 साल के अंदर सभी 75 जिलों के 1-1 निकाय को सेफसिटी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री योगी ने बदलाव के 6 माह का समय लिया है। सेफ़ सिटी में और सिटी बसों में CCTV कैमरे और पैनिक बटन लगेंगे। अन्य ज़रूरी स्थान पर भी CCTV कैमरे लगाए जाएंगे।

पिंक स्कूटी से शहरों में होगी पेट्रोलिंग

अगर किसी महिला को किसी तरह की परेशानी होगी तो वो पैनिक बटन दबाएंगे जिससे तुरंत कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी।

बटन के पास ही कैमरा भी लगा होगा। जो कण्ट्रोल रूम से जुड़ा होगा। प्रमुख चौराहों और मुख्य बाज़ारों में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे। महिला पुलिसकर्मी पिंक स्कूटी से शहरों में पेट्रोलिंग करेगी। ख़ास तौर से महिला कॉलेजों और स्कूलों के पास चेकिंग होगी।

पहले चरण में गोरखपुर भी शामिल

बता दे, पहले चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मथुरा, बृंदावन, झाँसी, प्रयागराज, लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, ग़ाज़ियाबाद, शाहजहाँपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, अयोध्या और गौतम बुद्ध नगर को सेब सिटी बनाया जाएगा।

Also Read –  BJP के सांसद बृजभूषण शरण सिंह को लगा बड़ा झटका, अयोध्या में रैली के लिए प्रशासन से नही मिली अनुमति

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular