India News(इंडिया न्यूज़), देहरादून “Dehradun News” : देश में भाजपा के महा जनसंपर्क अभियान का आगाज 30 मई से होने जा रहा है। जिसको लेकर उत्तराखंड में सीएम पुष्कर सिंह धामी का संबोधन शुरू हो गया। जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान विशेष रूप से उपस्थित है। बता दें, केंद्र सरकार के नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर इसका आयोजन किया गया है।
2014 के बाद केवल देश की जनता के हित में योजनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा- 2014 से पहले सिर्फ अपने हित के लिए योजना होती थी, लेकिन 2014 के बाद केवल देश की जनता के हित में योजनाएं बनती है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान वहां से छात्रों को वापस लाया गया, पूरी दुनिया में भारत का डंका बजा है।हाल ही में प्रधानमंत्री की यात्रा में दुनिया भर ऑस्ट्रेलिया पपुआ न्यू गिनी में उन्हे जो सम्मान मिला वो पहले कभी नहीं हुआ। उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है इसीलिए केंद्र के कई सौगात राज्य को मिली हैं। जिनमे हाल ही में मिली वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है। जिसके लिए वो प्रदेशवासियों की तरफ से धन्यवाद देते हैं
इन बिंदुओं पर की गई बात : –
- सीएम धामी ने कहा सेवा सुशासन और गरीब कल्याण को समर्पित रहा 9 साल का कार्यकाल,
- महासंपर्क अभियान को घर घर तक चलाना है,
- पहले को सरकारों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया, लेकिन गरीब हटाए गए, वोटों की राजनीति की गई,
- लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार जनहित के लिए काम कर रही है, जो आजाद भारत की पहली सरकार बनी जो जनहित के लिए काम कर रही है,
- जनधन के खाते खुले, विश्व स्तर पर भारत का मान बढ़ा, कोरोना में मुफ्त राशन दिया गया,
- रूस और यूक्रेन युद्ध में भारत ने कई देशों के लोगो को सुरक्षित घर पहुंचाने का काम किया,
- राज्य को मोदी सरकार ने दिए हैं 9 रत्न
- बद्रीनाथ का मास्टरप्लान और केदारनाथ में निर्माण कार्य चल रहें है
- यमुनोत्री केदार धाम और हेमकुंठ में रोपवे का निर्माण
- मानसखंड मंदिर माला मिशन को सर्किट के रूप में विकसित किया जा रहा है
- राज्य में होम स्टे को बढ़ावा देना
- 16 इको टूरिज्म का विस्तार
- राज्य में एक और AIIMS के लिए भूमिपूजन
- टिहरी झील का डेवलपमेंट
- योग नगरी के रूप हरिद्वार ऋषिकेश को विकसित किया जाएगा
- ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का काम जल्द पूरा किया जाएगा
- 9 सालों में नेशन फर्स्ट की थीम पर चला
- कोरोना काल में वैक्सीन बनाई और लगाई जबकि पहले बिमारी की वैक्सीन आने में 15 से 20 साल लगते हैं
- 3.50 करोड़ से ज्यादा घर दिए गए हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर शौचालय बनाने का काम किया गया
- पहले 2 करोड़ घरों तक पानी पहुंचाया गया था जबकि अब 12 करोड़ घरों तक पानी का नल पहुंचाया गया है
- हर घर सिलेंडर पहुंचाया गया, मुफ्त राशन दिया गया वो भी ऐसे समय में सरकार ने गरीबों को राशन दिया
- देश में आयुष्मान कार्ड रिकार्ड संख्या में बनाए गए, सस्ती दवाएं जन औषधि केंद्र के जरिए दी जा रही है जिसमे सस्ता सेनेटरी पैड भी दिए गए
- किसानों को सम्मान निधि दी जा रही है और सरकार ने 9 सालों में खाद के दाम स्थिर रखे
- उच्च शिक्षा में सीटों को बढ़ाया, दिव्यांगो की संख्या को लाभ देते हुए बढ़ाया गया
- नेशनल हाईवे का रिकार्ड समय में कंस्ट्रक्शन
- वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन
Also Read: Uttarakhand Crime: इंस्टाग्राम पर दोस्ती, फिर प्यार ,शादी तक पहुंची बात तो धर्म परिवर्तन का बनाया दबाव