India News (इंडिया न्यूज़),UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज(सोमवार) को अपने गोरखपुर दौरे पर रहेंगे। दो दिवसीय राज्यस्तरीय कुश्ती को लेकर वह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी करेंगे। जिसके बाद वह मंदिर परिसर से ही 17 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं अगले दिन(मंगलवार) को मुख्यमंत्री लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम को लेकर आज नगर निगम ने तैयारियां तेज कर ली हैं। खबरों के मुताबिक, सावन के सातवें सोमवार की शाम करीब चार बजे नागपंचमी के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां से मुख्यमंत्री शाम करीब पांच बजे नगर निगम की 15 ट्रैक्टर-ट्रॉली के अलावा सड़क सफाई करने के लिए दो रोड स्वीपिंग मशीन वाली गाड़ी को रवाना करेंगे।