Tuesday, July 9, 2024
HomeBreaking NewsGovernment Scheme : "बिना आधार जिंदगी बे-धार" आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र...

Government Scheme : “बिना आधार जिंदगी बे-धार” आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए आधार जरूरी, क्या है पूरी प्रक्रिया

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़) Government Scheme लखनऊ : अब बिना आधार कार्ड (Government Scheme) के नामांकन के आगे नहीं बढ़ेगी प्रमाण पत्र की प्रक्रिया। राजस्व परिषद ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश भेजे।

  • आधार कार्ड होगा बहुत जरुरी
  • बिना आधार नंबर आवंटन नहीं होगा मान्य
  • बिना आधार जिंदगी बे-धार

आधार कार्ड होगा बहुत जरुरी

भारत में मुख्य प्रमाण पात्र में से एक आधार कार्ड है। बता दे इसके अलावा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए भी आधार जरूरी है। अगर आपको आय, जाति, निवास या हैसियत प्रमाण पत्र बनवाना है तो बिना आधार के अप्लाई भी नहीं होगा।

बिना आधार नंबर आवंटन नहीं होगा मान्य

बिना आधार संख्या आवंटित हुए अन्य पहचान पत्र मान्य नहीं होंगे। आधार संख्या आवंटित होने तक फोटोयुक्त पहचान पत्र के आधार पर प्रमाण पत्र बनेंगे।

इस लिहाज से अगर अभी तक आपका आधार नहीं बना तो आप जरूर बनवा ले। आज कल बिना आधार के कोई भी जरुरी दस्तवेज नहीं बन सकता है। पैनकार्ड अप्लाई करने के लिए भी आधार कार्ड और फोटो की जरूरत होती है।

बिना आधार जिंदगी बे-धार

बिना आधार कार्ड और आधार नंबर के कोई भी जरुरी काम आप नहीं कर सकते है। इसके लिए आपको आधार बनवाना जरुरी है।

आज के समय में अगर आपको सिम कार्ड, बैंक में अकाउंट, पैन कार्ड, आय प्रमाणपत्र, जाती प्रमाणपत्र या ट्रैन टिकट कुछ लेना है तो आधार जरुरी हुई। इन सभी चीजों के लिए आधार नंबर और उसका आधार नंबर होना बहुत जरुरी है।

Also Read – गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बनाए जाएंगे फ़ार्मा टेक्सटाइल पार्क, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे भी होगा विकसित

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular