Friday, July 5, 2024
HomeLatest NewsUttarakhand News: राज्यपाल बोले- उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत, 'वन यूनिवर्सिटी...

Uttarakhand News: राज्यपाल बोले- उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत, ‘वन यूनिवर्सिटी वन रिसर्च’ होगा लागू

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Uttarakhand News : उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने कहा कि प्रदेश में संचालित हो रहे विश्वविद्यालयों में ‘वन यूनिवर्सिटी वन रिसर्च’ को लागू किया जाएगा। इसके तहत विश्वविद्यालयों को उनके विश्वविद्यालय में होने वाले शोध कार्यों में से कम से कम एक ऐसा शोध कार्य करना होगा, जो राज्य की जनता के हित में हो।

राज्यपाल पद पर 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे ले. जनरल गुरमीत सिंह

राज्यपाल पद पर 2 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहे ले. जनरल गुरमीत सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में राज्य की आवश्यकता पर आधारित इन शोध कार्यों से राज्य में लोगों का जीवन काफी सरल और सुविधाजनक बनाने में सहायता मिलेगी। शोध छात्रों को इसके लिए प्रेरित किया जाएगा। इस संबंध में सभी कुलपतियों की बैठक में निर्देश दिए जाएंगे। यह बैठक जल्द होगी। उन्होंने हिंदी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले 2 वर्ष में उन्होंने हिंदी में कार्य को प्राथमिकता दी है।

उच्च शिक्षा में शामिल होगी संस्कृत

देवभूमि में संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए उच्च शिक्षा में शामिल करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में भी कुलपतियों से बातचीत की जाएगी।

Read more: Uttarakhand News: केंद्रीय ग्रिड में बिजली की किल्लत, अक्टूबर में बढ़ सकती है राज्य में परेशानी

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular