Friday, July 5, 2024
HomePoliticsHarish Rawat: सरकार की नए शहर बसाने की योजना पर कांग्रेस का...

Harish Rawat: सरकार की नए शहर बसाने की योजना पर कांग्रेस का तीखा वार, कहा- राज्य में 90 प्रतिशत नगर इकाइयां कांग्रेस की ही देन 

- Advertisement -

India News (इंडिया न्यूज़), Harish Rawat: डोईवाला से लेकर रायवाला तक बन रही इंटीग्रेटेड सिटी पर आज हरीश रावत ने सरकार की कार्यशैली और मनसा पर तीखा हमला बोला है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने एरो इंटीग्रेटेड टाउनशिप को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि हिमालई राज्यों के मुताबिक यह टाउनशिप नहीं है। सरकार महज काल्पनिक बातें कर रही है जबकि स्थिति यह है कि डोईवाला में किसान सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। क्योंकि एरो सिटी से गन्ना उत्पादन क्षेत्र खत्म हो जाएगा। जिससे उन्हें काफी नुकसान होगा वहीं डोईवाला की चीनी मिल भी बंद हो जाएगी।

90 प्रतिशत नगर इकाइयां कांग्रेस की ही देन

जिससे कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे। हरीश रावत ने कहा कि सरकार कांग्रेस पर यह भी आरोप लगा सकती है कि कांग्रेस नए शहर बसाने के पक्ष में नहीं है, जबकि उत्तराखंड में 90 प्रतिशत नगर इकाइयां कांग्रेस की ही देन हैं। लेकिन कांग्रेस बिना प्लानिंग के विकास के नाम पर किसानों की जमीन छीनने की पक्षधर नहीं है।

2300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अधिग्रहित किया 

देहरादून में मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार देहरादून से डोईवाला में इंटीग्रेटेड टाउन शिप पर विचार कर रही है। जिसके लिए किसानों 2300 हेक्टेयर से ज्यादा जमीन को अधिग्रहित किया जाना है। जिससे सरकार भूमाफियाओं को फायदा पहुंचाना चाहती है और किसानों की जमीनों को छीनना चाहती है।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा…

पूर्व मुख्यमंत्री के इन आरोपों पर शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए डोईवाला में ऐसी किसी भी योजना का खंडन किया है। उन्होंने कहा है कि डोईवाला क्षेत्र में एरोसिटी बनाने का कोई प्रस्ताव नहीं है और ना ही किसानों की जमीन अधिग्रहण करने की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सुनियोजित विकास के लिए जोनल प्लान तैयार किया जाना प्रस्तावित है, जो किसानों और स्थानीय लोगो से संवाद के बाद ही तैयार किए जाएंगे।

Also Read: Manipur Crime: मणिपुर हिंसा पर कांग्रेस ने फूंका पीएम मोदी का पुतला, बोले- कांग्रेस की सरकार में ऐसी घटना कभी नहीं हुई

SHARE
Aarti Bisht
Aarti Bisht
आरती बिष्ट, इन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 3 साल का एक्सपीरियंस है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से की। जहां उन्होंने एक कंटेंट राइटर, एंकर और रिपोर्टिंग समेत गई क्षेत्र में काम किया...
RELATED ARTICLES

Most Popular