इंडिया न्यूज, लखनऊ:
9 Positive Cases Found on Tuesday: देश में एक तरफ ओमिक्रॉन के केस बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में कोरोना के केसों मे भी लगातार बढ़तोत्तरी देखने को मिल रही है। मंगलवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई। गोमती नगर के रहने वाले एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जो इंग्लैंड के ब्रिस्टल शहर की एक कंपनी में काम करता है। वह दुबई से होते हुए यूके से लौटकर भारत आया था।
व्यक्ति को लखनऊ एयरपोर्ट से फौरन लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में उसका सैंपल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेज दिया गया है। फिलहाल व्यक्ति को अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। मंगलवार को प्रदेश में कोरोना के 9 नए केस सामने आए हैं जिसमें से 12 मरीज रिकवर भी हुए। नए केसों के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 132 पहुंच गई है।
गोमतीनगर का रहने वाला यात्री मंगलवार को यूके से दुबई होते हुए लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरा था। सरकारी आदेशों से स्वास्थ्य विभाग की टीम विदेश से आई हर फ्लाइट के सभी यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच कर रही थी, जिसमें इस व्यक्ति की जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। यात्री को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया, जिसके बाद मामले की जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एंबुलेंस में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उसे लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया है।
अस्पताल में भर्ती करने के बाद मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए केजीएमयू भेजा गया है और रिपोर्ट आने तक मरीज को अस्पताल में ही रख जाएगा। इस पर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि करीब 42 साल के युवक की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे 20 बेड के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मरीज असिम्प्टोमैटिक है, पर उसके सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है। उसके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।
दुनिया भर में ओमिक्रॉन की दहशत और कोरोना के एक बार फिर बढ़ते केसों के बीच उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है। लखनऊ, वाराणसी और मथुरा में ओमिक्रॉन का एक भी केस सामने नहीं आया है। लखनऊ में कोरोना के 132 एक्टिव केसों में एक भी ओमिक्रॉन पॉजिटिव नहीं मिला है। मथुरा में कोरोना संक्रमित पाई गई सातों विदेशी महिलाओं की ओमिक्रॉन रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। वाराणसी में इस समय कोरोना के कुल 4 सक्रिय मामले हैं और इस सभी की भी जीनोम सिक्वेसिंग के बाद रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
ertertee
India News UP (इंडिया न्यूज़), CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षा…
India News UP (इंडिया न्यूज़), UP News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में एक चौंकाने…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Lucknow Rape Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Allahabad High Court: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कांग्रेस पार्टी के 99…
India News UP (इंडिया न्यूज़), Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों का…