शाम के समय एसी का इस्तेमाल बिल्कुल कम करें
एक हेल्थ वेबसाइट के मुताबिक, अगर आप ज्यादा वक्त तक AC में रहते हैं तो ‘सिक बिल्डिंग सिंड्रोम’ बढ़ने का खतरा ज्यादा रहता है। इसकी वजह से सिरदर्द, सूखी खांसी, थकान, चक्कर आना, जी मिचलाना, किसी काम में ध्यान न लगना, जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ध्यान दें कि दोपहर और शाम के समय एसी का इस्तेमाल बिल्कुल कम करना चाहिए।
त्वचा फटने लगती है और ड्राई हो जाती
एसी में ज्यादा देर तक रहने से शरीर की नमी खत्म हो जाती है। साथ ही स्किन की बाहरी परत में भी पानी की कमी होने लगती है। इससे त्वचा फटने लगती है और ड्राई हो जाती है। एसी के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन इलास्टिसिटी का प्रभाव भी हो सकता है। एसी की ठंडी हवा शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्या उत्पन्न हो सकती है। एसी की ठंडी हवा खांसी, जुखाम जैसी रेस्पिरेटरी बीमारी को बढ़ा सकती है।
Also Read: Roorkee News: हरियाणा के नूंह में हुई घटना के विरोध में हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार प्रदर्शन, पुतला फूंककर की नारेबाजी