होम / Benefits of Eating Lobia लोबिया खाने से बनाएं हेल्थ

Benefits of Eating Lobia लोबिया खाने से बनाएं हेल्थ

• LAST UPDATED : December 18, 2021

Benefits of Eating Lobia  : आज हम आपके लिए लेकर आए हैं लोबिया के फायदे। सोयाबीन को डाइट में शामिल करने से आप कई तरह की बीमारियों से दूर रह सकते हैं। लोबिया में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। यह अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा होता है।

इसके अलावा इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ई, मिनरल्स और एमीनो एसिड पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के अलावा कई तरह के रोगों के उपचार में काफी कारगर होता है।

कैंसर से दूर Benefits of Eating Lobia 

दिन प्रतिदिन लोगो में कैंसर की बिमारीयाँ बढती ही जा रही है। ऐसे में सेहत का विशेष ध्यान रखना बेहद जरुरी है। लोबिया की बात करे तो आपको बता दे सोयाबीन में आइसोफ्लेवोंस नाम का रासायनिक गुण पाया जाता है इसके आलावा सोयाबीन में अधिक मात्रा में फाइबर मौजूद होता है।

यह दोनों तत्व कैंसर से बचाये रखने में मदत करते है, लोबिया के सेवन से कोलोन कैंसर तथा स्तन और गर्भाशय जैसी कैंसर बीमारियों से बचने में मदत करता है।

हड्डियों के लिए Benefits of Eating Lobia 

लोबिया खाने से हड्डियां मजबूत होती है। यह एस्ट्रोजन हार्मोन (इसे फीमेल हार्मोन भी कहते है) और हड्डियों के सुरक्षा में भी सहायक होता है। सोयाबीन में फाइटोएस्ट्रोजेन्स पाए जाते हैं, जो हड्डियों को कमजोर होने से बचा सकते हैं।

मानसिक संतुलन ठीक Benefits of Eating Lobia 

हमे जीवन में कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है एसेमे दिमाग को तनाव मुक्त रखना बेहद जरुरी है। लोबियाके फायदों में यह एक महत्वपूर्ण बात पाई गई है की सोयाबीन दिमाग के तनाव को कम करके मानसिक संतुलन ठीक करने में मदत करता है, जिससे दिमाग तेज गति से काम करने लगता है।

दिल की बीमारी Benefits of Eating Lobia 

खून में कोलेस्ट्रोल मी मात्रा बढ़ जाने से ह्रुदय की बीमारी उत्पन्न होती है। ह्रुदय के स्वस्थ के लिए लोबिया का महत्वपूर्ण योगदान है। इसमे मौजूद फायदेमंद वसा खून में कोलेस्ट्रोल की मात्रा को कम करने में मदत करता है, जिसमे पोली -अन सैचुरेटेड फैट और अन्य एंटीआक्सीडेंट गुण पाये जाते है जो ह्रुदय विकार लोगो के लिए बेहद फायदेमंद होता है।

इसके आलावा लोबिया में मौजूद लोसितिन नाम का गुण पाया जाता है जो शरीर की नलियों में कोलेस्ट्रोल को कम करने में मदत करता है। इसी कारण डॉक्टर ह्रुदय बीमारी जैसे रोगी पीड़ित को लोबिया खाने की सलाह देते है।

वजन कम करनेमे मदद Benefits of Eating Lobia 

लोबिया के सेवन से शरीर के वजन और चर्बी को कम किया जा सकता है। दरअसल, लोबिया प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ, जिन्हें पचाने के लिए शरीर को ज्यादा एनर्जी की जरूरत पड़ती है। इससे शरीर की एनर्जी का सही उपयोग हो सकता है और फैट बनने से रोकने में मदद मिल सकती है। प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थों को थमोर्जेनिक फूड्स की श्रेणी में गिना जाता है। इसके सेवन के साथ-साथ व्यायाम पर भी ध्यान देना जरूरी है।

शुगर के उपचार में Benefits of Eating Lobia 

शुगर के मरीजों के लिए लोबिया बहुत ही फायदेमंद होता है। मधुमेह के रोगियों के लिए लोबिया से बनी रोटी का उपयोग लाभदायक होता हैं। नियमित रूप से लोबिया का सेवन मधुमेह रोग से पीड़ित व्यक्तियों की मूत्र से संबंधित परेशानियों को दूर करने का काम करता है।

मस्तिष्क के लिए Benefits of Eating Lobia 

लोबिया में पाया जाने वाला फास्फोरस हमारे दिमाग से सम्बंधित परेशानियों जैसे मिर्गी, कमजोर याददाश्त, सूखा रोग, और फेफड़ो की कई बिमारियों को दूर करता है। इसके लिए भी आप लोबिया के आटे का उपयोग करें। दरअसल इसमें मौजूद लेसिथिन नामक पदार्थ इन सभी बीमारियों को दूर करता है।

पीरियड्स के दौरान Benefits of Eating Lobia 

जाहिर है महिलाओं को पीरियड्स के दौरान कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जब महिलाओं का मासिक धर्म बंद हो जाता है तो उनके शरीर में एस्ट्रोजन की कमी हो जाती है। ये स्थिति महिलाओं की हड्डियों का तेजी से नुकसान करने लगती है।

ऐसे में उन्हें आस्टियोआर्थराइटिस की बीमारी जकड़ने का खतरा और घुटनो में दर्द भी रहने लगता है। लोबिया में मौजूद फायटोएस्ट्रोजेंस शरीर में एस्ट्रोजन की कमी को पूरा करने में मदद करते हैं। इसके अलावा लोबिया महिलाओं को प्रोटीन देने के साथ-साथ मासिक धर्म के समय होने वाले कष्ट जैसे शरीर में सूजन, भारीपन, थकान, कमर का दर्द आदि में राहत दिलाने में भी मददगार है।

उच्च रक्तचाप में Benefits of Eating Lobia 

लोबिया से आप रक्तचाप को नियंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए आपको कम नमक के साथ भुने लोबिया का रोजाना 8 हफ्तों तक सेवन करना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिलेगा।

Benefits of Eating Lobia 

READ ALSO : Benefits of Flax Seed in Winter सर्दी में अलसी के फायदे

READ ALSO : Benefits of Eating Liquorice मुलेठी है सेहत के लिए फायदेमंद

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox