India News (इंडिया न्यूज), Benefits Of Walking Shoeless: आज दौर में बिगड़ती हुई लाइफस्टाइल से इंसान खुद को प्रकृति से दूर करता जा रहा है। पहले के लोग घास पर नंगे पांव टहलने के चलन पर काफी ज्यादा विश्वास किया करते थे, लेकिन अब ये ट्रेंड खत्म होता दिखाई देता है। नंगे पैर हरी घास पर चलने के अपने ही फायदे होते है, जैसे कि यदि आप नंगे पैर चलते है तो आपके तलवे ज्यादा जोर से दबने के कारण आपकी बॉडी के कई अंग नियंत्रित हो जाते हैं। क्योकि ग्रीन ग्रास मे घाव को ठीक करने की ताकत होती है। आइए जानते है नंगे पैर चलने के अनोखे फायदों के बारे में।
ये भी पढ़ें:- Up News: राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर बोला हमला, कहा- यूपी में डबल इंजन की सरकार चल..