होम / Cases of Omicron’s new form BA.2.75 increasing continuously : लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के नए स्वरूप बीए.2.75 के मामले, डब्ल्यूएचओ ने किया सतर्क

Cases of Omicron’s new form BA.2.75 increasing continuously : लगातार बढ़ रहे ओमिक्रॉन के नए स्वरूप बीए.2.75 के मामले, डब्ल्यूएचओ ने किया सतर्क

• LAST UPDATED : July 7, 2022

इंडिया न्यूज, संयुक्त राष्ट्र (New Covid 19 Omicron)। डब्ल्यूएचओ ने भारत समेत कई देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के नए उप स्वरूप बीए.2.75 मिलने की पुष्टि करने के साथ ही अलर्ट भी किया है। डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा कि भारत समेत कुछ देशों में कोरोना वायरस के इस नए रूप का पता चला है। घेब्रेसियस ने कहा कि बीते दो हफ्तों में दुनियाभर में कोरोना के नए मामलों में करीब 30 फीसदी बढ़े हैं। डब्ल्यूएचओ के छह उप-क्षेत्रों में से चार में पिछले सप्ताह वृद्धि दिखी। यूरोप और अमेरिका में ओमिक्रॉन के BA.4 और BA.5 के कारण कोरोना लहर चल रही है। भारत जैसे देशों में BA.2.75 नामक एक नए सब स्ट्रैन का का पता चला है।

10 देशों में मिला नया स्वरूप : सौम्या स्वामीनाथन

BA.2.75 का पता चलने पर डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि एक नया उप स्वरूप मिला है। इसे BA.2.75 कहा जा रहा है। यह सबसे पहले भारत से रिपोर्ट किया गया था और फिर 10 अन्य देशों से। इस उपस्वरूप के विश्लेषण के लिए अभी कुछ ही अनुक्रमण मिले हैं, लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में कुछेक बदलाव नजर आए हैं। इसलिए इसके बारे में अभी कुछ ज्यादा कहना जल्दबाजी होगी। स्वामीनाथन ने कहा कि यह प्रतिरक्षा तंत्र को भेद सकता है या इलाज की दृष्टि से बहुत जटिल, यह भी कहना अभी मुश्किल है। इसलिए हमें इंतजार करना होगा।

यह भी पढ़ेंः Lalu Prasad’s health deteriorated : लालू प्रसाद की तबियत ज्यादा बिगड़ी, शरीर में कोई मूवमेंट न होने से चिंता बढ़ी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox