होम / Champawat News: लोहाघाट क्षेत्र में वायरल फीवर का कहर, अस्पतालों में बड़ी मरीजों की भीड़

Champawat News: लोहाघाट क्षेत्र में वायरल फीवर का कहर, अस्पतालों में बड़ी मरीजों की भीड़

• LAST UPDATED : April 17, 2023

Champawat News: (Viral fever wreaks havoc in Lohaghat area) लोहाघाट में वायरल फीवर के चलते क्षेत्रों से वायरल फीवर व टाइडफाइड(typhoid) के काफी संख्या में मरीज लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंच रहे हैं।

खबर में खास:-

  • लोहाघाट क्षेत्र में वायरल फीवर का कहर
  • मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे
  • उबला पानी पीने तथा खान-पान में सावधानी बरतने की अपील

मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे

मौसम के बदलते चक्र के कारण लहाघाट क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ गया है। जिस कारण लोहाघाट क्षेत्र के अलावा पाटी, बाराकोट आदि क्षेत्रों से वायरल फीवर व टाइडफाइड(typhoid) के काफी संख्या में मरीज लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय में इलाज कराने पहुंच रहे हैं। जिस कारण अस्पताल में मरीजों की बेहतासा भीड़ लगी हुई है। वहीं लोहाघाट उपजिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ जुनेद कमर ने बताया कि इस समय मौसम में बदलाव होने के कारण व दूषित पानी पीने से वायरल फीवर और टाइडफाइड(typhoid) के काफी मरीज इलाज कराने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

उबला पानी पीने तथा खान-पान में सावधानी बरतने की अपील

इसके साथ ही डॉक्टरों ने लोगों से उबला पानी पीने तथा खान-पान में सावधानी बरतने की अपील करी है। डॉक्टर कमर ने कहा दूषित पानी वायरल फीवर व टाइफाइड का मुख्य कारण है उन्होंने लोगों से साफ पानी पीने की अपील करी है। डॉक्टर कमर ने कहा अस्पताल में मरीजों का उपचार करने के साथ-साथ दवा दी जा रही है। मालूम हो इस समय गर्म घाटी वाले क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप काफी बढ़ चुका है।

Also Read: Roorkee News: एक्सक्लुसिव! विजिलेंस टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता, पेशकार को आठ हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox