होम / लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर आए 12000 से ज्यादा मामले

लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, फिर आए 12000 से ज्यादा मामले

• LAST UPDATED : June 19, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona Cases)। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। लगभग रोज 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में 24 घंटों में 12,899 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। वहीं 15 लोगों की मौत हुई है। हर दिन बढ़ रहे संक्रमितों के कारण कोरोना के सक्रिय मामलों में भी तेजी से दिख रही है। देश में 72,474 सक्रिय कोरोना मरीज हैं। एक दिन में चार हजार से ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज बढ़े हैं। कोरोना से कुल मौतों की संख्या 524855 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना के 1500 से ज्यादा मामले

राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1534 नए मामले मिले हैं व तीन मौतें दर्ज हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 19889 टेस्ट किए हैं। टेस्ट में से 7.71 फीसदी मरीज संक्रमित मिले हैं। इससे एक दिन पहले संक्रमण दर 8.18 फीसदी रही थी। राहत की बात यह भी है कि 1255 मरीजों ने कोरोना को हराया है। होम आइसोलेशन में 3370 मरीज उपचाराधीन हैं। अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ोतरी हुई है। शनिवार को मरीजों की संख्या 241 दर्ज की गई है, जिसमें आईसीयू में 70, ऑक्सीजन पर 79 व वेंटिलेटर पर 13 मरीज भर्ती हैं।

यह भी पढ़ेंः अग्निपथ के विरुद्ध कांग्रेस का सत्याग्रह आज, बिहार में 718 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox