इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। कोरोना के मामले देश में थमने का नाम नही ले रहे हैं। संक्रमितों की संख्या में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,923 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 17 मरीजों की जान चली गई। कल 18 मरीजों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटों में 7,293 लोग डिस्चार्ज भी हुए। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 79,313 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2613 अधिक है।
दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। बीते 24 घंटों में यहां 1060 मामले दर्ज किए गए जबकि छह लोगों की मौत हो गई। संक्रमण दर 10 फीसदी के पार चली गई है। पिछले कुछ दिनों से ये आंकड़ा 6-7 फीसदी चल रहा था। ऐसे में एक ही दिन में संक्रमण दर में बड़ा उछाल दिखा है, जो खतरे की घंटी है। मुंबई में भी बीते 24 घंटों में कोरोना के 1310 मामले सामने आए। मुंबई में आज कोरोना से संक्रमित 2 मरीजों की मृत्यु भी हुई है।
यह भी पढ़ेंः कन्याकुमारी से कश्मीर तक योग की धूम, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति ने भी किया योगासन