होम / फिर डराने लगे कोरोना के मामले, एक लाख से अधिक सक्रिय मरीज

फिर डराने लगे कोरोना के मामले, एक लाख से अधिक सक्रिय मरीज

• LAST UPDATED : August 17, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या एकबार फिर से डराने लगी है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,062 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 249 अधिक हैं। वहीं इस दौरान 36 मरीजों की जान चली गई। कल के आंकड़े में 8,813  मामले सामने आए थे और 29 मरीजों की मौत हुई थी। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1,05,058 हो गई है जो कि कल की तुलना में 6,194 कम है।

दिल्ली में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या

दिल्ली के अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान यह बात भी सामने आई है कि अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। दिल्ली के उपराज्यपाल ने ट्वीट करते हुए लोगों को चेताया है कि अभी यह न समझें की महामारी खत्म हो गई है। मैं सभी से अपील करता हूं कि वे कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करें। बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटों में कोरोना के 917 नए मामले सामने आए हैं।

यह भी पढ़ेंः पैसेंजर ट्रेन व माल गाड़ी के बीच टक्कर, गोंदिया हादसे में 50 से अधिक जख्मी

Connect With Us : Twitter | Facebook

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox