इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Corona Cases Today: देश में करोना के केसों में कमी आई है, देशभर में कोरोना की तीसरी लहर जाने ही वाली है। रोजाना मिलने वाले संक्रमितों की तुलना में आज फिर इस संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में देश में कोविड के 3 हज़ार 993 नए केस सामने आए हैं। हालांकि कोरोना से मरने वालो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटे में 108 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वही कल 66 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोविड-19 से ठीक होने की दर में और सुधर आया है।
कल यानी सोमवार की बात करे तो कोरोना के 4 हज़ार 362 नए मामले सामने आए थे जबकि रविवार को 5,476 नए मामले मिले थे। दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। वहीं भारत में अब कोरोना के कुल 49,948 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
(Corona Cases Today)