Corona Update: उत्तराखंड में कोरोना ने अपने पैर फिर से पसारना शुरू कर गिए है। बीते दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 94 नए मामले सामने आए है। वहीं, 1 मरीज की कोरोना से मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमित मरीज की मौत दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में हुई। गत दिवस भी कोरोना से एक मरीज की मौत हुई थी।
कोरोना बढ़ने के साथ ही मरीजों की मौत के मामले सामने आने से चिंता बढ़ गई है। राज्य में वर्तमान में कोरोना के 292 सक्रिय मामले हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सबसे अधिक 48 लोग देहरादून में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
इसके साथ ही नैनीताल में 29, हरिद्वार में चार, टिहरी व बागेश्वर में तीन-तीन, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में दो-दो, ऊधमसिंहनगर, उत्तरकाशी व पौड़ी में एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। इस साल प्रदेश में अभी तक कोरोना के 797 मामले मिल चुके हैं। इनमें से अधिकांश मरीज ठीक हो चुके हैं।
बीते दिन भी 79 मरीज स्वस्थ्य हुए। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जो लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं उनमें अधिकांश में सामान्य लक्षण हैं। सामान्य लक्षण वाले मरीज घर पर ही आइसोलेट होकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। बहुत कम मरीज ऐसे हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ रहा है।
ये भी पढ़ें:- Today Uttarakhand Weather: प्रदेश में कैसा रहेगा आज के मौसम का हाल? पढ़ें खबर