होम / Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock : ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद आगरा में बढ़ा कोरोना, ताजमहल में बनाया गया हेल्प डेस्क

Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock : ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद आगरा में बढ़ा कोरोना, ताजमहल में बनाया गया हेल्प डेस्क

• LAST UPDATED : December 4, 2021

इंडिया न्यूज, आगरा।

Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock : कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन के खतरे के बीच आगरा  में कोरोना के मामलों में इजाफा हुआ है। इसके बाद आगरा प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग दोनों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने उन जगहों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए हैं, जहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। दूसरी ओर टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए वैक्सीन लगाने की भी व्यवस्था की गई है। (Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock)

ताजनगरी में कोविड के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सजग हो गया है और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सैंपलिंग की जा रही है। वहीं दक्षिण भारत से आने वाले यात्रियों पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है, क्योंकि केरल, कर्नाटक जैसे दक्षिण भारत के राज्यों में स्थिति बदतर होती जा रही है। वहीं ताजमहल जैसे पर्यटन स्थलों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं।

लखनऊ में भी अलर्ट (Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock)

इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लखनऊ लौटने वाले यात्रियों के रिकॉर्ड की जांच शुरू कर दी है। क्योंकि कर्नाटक के कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की दस्तक के बाद स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी में भी अलर्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों में विदेश से लखनऊ पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या करीब 800 है और इन 800 यात्रियों में से 200 सिर्फ लखनऊ के ही रहने वाले हैं। (Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock)

इसके साथ ही दूसरे जिलों से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने वाले यात्रियों का रिकॉर्ड संबंधित जिले के डीएम और सीएमओ को भेजने का काम चल रहा है। राज्य में सतर्कता बरते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी की हैं और इसके मुताबिक यात्रियों के सैंपल लेने के लिए प्रदेश के हर जिले के रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर मेडिकल टीम मौजूद रहेगी और जो यात्रियों की सख्ती से जांच करेगी और अगर कोई यात्री पॉजिटिव पाया जाता है तो उसे आइसोलेशन में भेजा जाएगा।

(Corona Increased in Agra after Omicron’s Knock)

Also Read : Kangana Ranaut Reached Mathura :मथुरा पहुंची कंगना रनौत, किए बांके बिहारी के दर्शन

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox