इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर से उछाल देखने को मिला है। बुधवार सुबह 8 बजे जारी सराकरी आंकड़ों के मुताबिक भारत में 2,927 नए कोरोना वायरस के दर्ज किए गए। पिछले 24 घंटों में 2,927 नए मामले सामने आए और 2,252 लोग ठीक हुए। सक्रिय मामले 16,279 हैं। इस दौरान पिछले 24 घंटों में 32 मौतें भी दर्ज की गई हैं, जिससे कुल कोविड से संबंधित मौतों की संख्या 5,23,654 हो गई। इससे पहले मंगलवार को भारत में 2,483 नए मामले सामने आए थे।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा मामले पाए जा रहे हैं। दिल्ली में 1200 से ज्यादा मामले पाए गए हैं तो वहीं गुरुग्राम में भी ये आंकड़ा 400 के पार है। यानी पूरे भारत में पाए गए मामलों का आधे से ज्यादा अकेले दिल्ली एनसीआर में है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में मंगलवार को 1,204 ताजा कोविड-19 मामले और एक मृत्यु दर दर्ज की गई, जबकि संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत थी। शहर में संक्रमण की कुल संख्या अब 18,77,091 है और मरने वालों की संख्या 26,169 है।
यह भी पढ़ेंः रथयात्रा के दौरान करंट से बड़ा हादसा, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत