Corona In India: कोरोना की बढ़ती रफ्तार देख जिला स्वास्थ्य अलर्ट में रोड है। जिला चिकित्सालय ने जांच केंद्र बढाने के साथ ही नेपाल सेभारत आने वाले लोगों के लिए कोरोना जांच अनिर्वय कर दिया गया है। जिले में अभी तक कोरोना का 1 ही मामला सामने आया है। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि नेपाल से भारत आने वाले लोगों को अब कोरोना की जांच करानी होगी। इसके लिए धारचूला और झूलाघाट में बने सीमा पुलों पर जांच केंद्र खोलने जल्द ही खोल दिए जाएगें।
वहीं कल के दिन उत्तराखंड में 106 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि एक संक्रमित की मौत हुई है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 255 हो गई है। देहरादून जिले में 54, नैनीताल में 23, अल्मोड़ा में 5, उत्तरकाशी में 5, हरिद्वार में 6, चमोली, पिथौरागढ़ में 3-3, बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी, में दो-दो, ऊधमसिंह नगर जिले में एक संक्रमित मिला है।
ये भी पढ़ें:- Uttarakhand: 14 से 20 अप्रैल तक फ़ायर सर्विस सप्ताह मनाएगा लक्सर का दमकल विभाग, संस्थानों में होंगे अवेयरनेस प्रोग्राम