इंडिया न्यूज, वाराणसी (Corona News)। वाराणसी जिले में कोरोना एक बार फिर से पांव पसार रहा है। संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ रही है। पिछले सप्ताह तक जहां एक्टिव मरीजों की संख्या केवल 30 थी वहीं अब कोरोना ने अर्द्धशतक लगा दिया है। हालांकि वाराणसी में अभी तक एक भी गंभीर रूप से बीमार नहीं है।
साढ़े तीन माह बाद शनिवार को एक दिन में सबसे अधिक 18 संक्रमित मरीज मिलने के बाद संक्रमण दर 0.38 प्रतिशत और एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 50 पहुंच गई है। इसके पहले 23 फरवरी को एक दिन में 27 मरीज मिले थे, इसके बाद से संख्या 18 से कम ही रही। इधर संक्रमण का ग्राफ बढ़ने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है।
एक दिसंबर से चल रही कोरोना की तीसरी लहर में फरवरी के दूसरे सप्ताह के बाद से ही मरीजों की संख्या में धीरे धीरे कमी आ गई थी। मार्च से लेकर मई तक संक्रमित मरीज मिल रहे थे लेकिन उनकी संख्या पांच से दस ही रहती थी। अब धीरे-धीरे ही सही संख्या में इजाफा होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग को मिली 4722 सैंपल की रिपोर्ट में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
यह भी पढ़ेंः घाटी में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को किया ढेर, भारी मात्रा में गोला-बारूद व दो एके-47 बरामद