Corona: कोरोना देश प्रदेश के तमाम हिस्सों में अपना पैर पसार रहा है। ऐसे में प्रतिदिन मामलों में इजाफा हो रहे है। शहर दर शहर संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल अब कोरोना के चपेट में बड़ो से लेकर बच्चे तक आ रहे हैं।
दरअसल 10 साल तक के बच्चे भी अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। प्रदेश के गाजियाबाद में 1 से 10 साल तक के बच्चे 10 बच्चे मिले हैं जिनमें कोरोना की पुष्टी की गई है। इस मामला के सामने आने के बाद लोगों में डर का माहौल व्याप्त है। इससे लोग चिंतित हैं।
वहीं गाजियाबाद में कोरोना के मामले लगाता बढ़ रहा है। जनपद में 60 साल से ज्यादा उम्र के 72 लोगों में कोरोना मिल चुका है। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 62 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। गाजियाबाद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 209 पहुंच गई है।
प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है। विगत कुछ महीनों से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिली थी। लेकिन मार्च के अंत से कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं। गाबियाबाद में मार्च में 133 मरीज मिले थे, जबकि इस महीने में सिर्फ 11 दिनों में ही 270 मरीज मिल चुके हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा संक्रमितों में 31 से 40 साल तक के लोग हैं। इस आयु वर्ग के अब तक 107 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 21 से 30 साल के 41 और 50 से 60 साल के 60 मरीज मिल चुके हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ। आरके गुप्ता ने बताया कि अस्पतालों में कोविड प्रोटोकॉल को सख्ती से लागू कराया जा रहा है।
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर राज्य की योगी सरकार ने कोविड गाइडलाईन जारी की है। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में सामाजिक दूरी बना कर रखें। कोरोना के बढ़ते मामले देखने के बाद तमाम सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया गया है वहीं लोगों से अपील की गई है कि सामाजिक दूरी का पालन करें। हाल ही में मथुरा स्थित बांके बिहारी मंदिर में कोरोना गाइडलाइन जारी की गई थी। लोगों को कतार में आने के साथ सामाजिक दूरी पालन करने की अपील की गई है।
Also Read: UP Civic Body Election: राजभर ने जारी की पहली उम्मीदवारों की सूची, जानें किसे उतारा मैदान में