इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
Corona Update 31 March 2022: देशभर में कोरोना के मामलों में लगातार उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। पर वहीं आज इस संख्या में मामूली कमी आई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 1,225 नए केस सामने आए हैं। वहीं मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि साप्ताहिक और दैनिक सकारात्मकता दरों में भी लगातार गिरावट आई है।
देश का रिकवरी रेट 98.76 फीसदी पर पहुंच गया है पिछले 24 घंटों में 1,594 मरीज कोरोना से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वही शुरुआत से अब तक कुल 4,24,89,004 ठीक हो गए हैं । 12-14 वर्ष आयु वर्ग के लिए COVID टीकाकरण 16 मार्च, 2022 को शुरू किया गया था। अब तक 1.60 करोड़ से अधिक किशोरों को COVID वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है।
बुधवार को देश में कोरोना के 1,233 नए मामले सामने आए थे जबकि मंगलवार को 1,259 नए मामले मिले थे। कोविड की दूसरी लहर से तुलना करें तो तीसरी लहर में पीक आने के बाद कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी गई है। सभी राज्यों में नए केस लगातार कम हो रहे हैं। आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल India reports 1,225 new COVID cases in last 24 hours, active caseload at 14,307 एक्टिव केस ही रह गए हैं।
(Corona Update 31 March 2022)
Also Read : Corona Update 30 March 2022 देश में कोरोना संक्रमण के 1,233 नए मामले