इंडिया न्यूज, लंदन (COVID-19 Vaccine)। कोरोना से बचाव को सरकार ने यदि वैक्सीन को मंजूरी न दी होती तो हालात ज्यादा बिगड़ सकते थे। लांसेट की स्टडी में दावा किया गया है कि वैक्सीन की वजह भारत में तकरीबन 42 लाख लोगों की जान बची है। मतलब ये कि वैक्सीन भारत के साथ-साथ अन्य देशों के लिए भी संजीवनी सिद्ध हुई है। शोधकर्ताओं ने कहा कि दुनिया में कोरोना से 3.14 करोड़ मौतों का अनुमान लगाया गया था लेकिन टीकाकरण की वजह 1.98 करोड़ की जान बचाई गई।
अध्ययन का अनुमान है कि अगर डब्ल्यूएचओ के 2021 के अंत तक दो या अधिक खुराक के साथ हर देश में 40 फीसदी आबादी का टीकाकरण करने का लक्ष्य पूरा हुआ होता तो और करोड़ों लोगों की जान बच सकती थी। अध्ययन के प्रमुख लेखक ओलिवर वाटसन ने कहा कि भारत के लिए, हमारा अनुमान है कि इस अवधि में टीकाकरण से 42 लाख से अधिक मौतों को रोका गया। इस मॉडलिंग अध्ययन से पता चलता है कि भारत में टीकाकरण अभियान ने लाखों लोगों की जान बचाई है।
यह भी पढ़ेंः युवती को होटल में बेहोश कर किया सामूहिक दुष्कर्म, कार्रवाई न होने पर जहर खाकर जान देने की कोशिश