इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Corona)। देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एकबार फिर तेज होने लगी है। केसों में लगातार उछाल आता जा रहा है। बुधवार को बीते 24 घंटे में 8882 से अधिक नए केस मिले हैं। ये पिछले तीन माह में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा मामले हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय केस 3089 बढ़कर 53,637 हो गए हैं। हालांकि, दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है। मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में कमी आई थी। इस दिन 6594 नए संक्रमित मिले थे, लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 50548 हो गई थी।
यह भी पढ़ेंः कोरोना के 8084 नए केस, 10 मरीजों की हुई मौत