इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Covid 19)। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 14,506 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में लगभग 25 फीसदी अधिक है। दौरान 30 मरीजों की जान चली गई। कल के आंकड़े में 11,793 मामले सामने आए थे और 27 मरीजों की मौत हुई थी। बीते 24 घंटों में 11,574 लोग डिस्चार्ज भी हुए। सक्रिय मरीजों की संख्या 99,602 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2902 अधिक है। अब तक कुल 52,50,77 लोगों की मौत हुई है।
दिल्ली में कोरोना के मामलों ने एक बार फिर से टेंशन बढ़ा दी है। यहां बीते 24 घंटों में 874 नए मरीज सामने आए हैं जबकि संक्रमण से चार लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार को जारी आंकड़े में 628 मामले सामने आए थे और तीन लोगों की मौत हो गई थी। उधर, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,482 मामले सामने आए हैं और नौ लोगों की मौत हो गई। बता दें कि आज कल की तुलना में 1113 मरीज अधिक सामने आए हैं। वहीं मुंबई की बात करें तो यहां बीते 24 घंटों में कोरोना के 1290 मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से जुड़े उदयपुर कांड के तार, आरोपियों से पूछताछ करेंगी सुरक्षा एजेंसियां